Contact for Advertisement 9650503773


Waste to Wonder Park: घरों से निकली अनुपयोगी सामग्री से बनाया गया है वेस्ट टू वंडर पार्क

घरों से निकली अनुपयोगी सामग्री से बनाया गया है वेस्ट टू वंडर

घरों से निकली अनुपयोगी सामग्री से बनाया गया है वेस्ट टू वंडर पार्क - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 05/05/2023 06:38:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 05/05/2023 06:38:42 pm
Share:

विस्तार

सागर/न.नि. दिनांक 5 मई 2023/नगर निगम द्वारा नगर से निकली अनुपयोगी सामग्री से अटल पार्क के एक भाग में वेस्ट  टू वंडर पार्क बनाया गया है इस पार्क में घरों से निकली बेकार लकड़ी , प्लास्टिक की बॉटल ,गाड़ी के टायर जैसी वस्तुओं को पेंटिंग करके और लकड़ी को कलाकृति का रूप देकर कैसे सुंदर और उपयोगी बना सकते है इसका उदाहरण है नगर निगम के अटल पार्क में बना 3 आर पार्क जो हमें प्रेरित करता है कि घरों में पड़ी सामग्री जिसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं जबकि उसे कलाकृति का रूप देकर पेंट आदि करके सुंदर और उपयोगी बना सकते हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के घटक 3 आर के अंतर्गत अटल पार्क में प्लास्टिक की बॉटल जिन्हें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं उन्हीं बॉटल पर  पेंटिंग कर उनकी  दीवार बनवाकर उनमें पौधे लगाकर पुनः उपयोग में लाया गया है ,इसी प्रकार प्लास्टिक के कुप्पो और बाल्टी को काटकर उन पर  पेंटिंग कराकर उनको गमले के रूप में सजाया गया है तथा लकड़ी के  गुटकों को  काटकर और उसे बैठने की कलाकृति का रूप देकर  उस पर  पेंट कर  उनको बैठने योग्य बनाया गया है जिसमें हमारी ग्रामीण संस्कृति की झलक भी दिखती है।

वही लगभग 20 हजार प्लास्टिक की बोतलों से मोन्स्टर (प्लास्टिक दानव )बनाया गया है जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र   है  इसके साथ  ही घरों में पड़े अनुपयोगी गाड़ियों के टायरों और अन्य सामग्री से बच्चों को खेलने हेतु गाड़ी की आकृति बनाई गई है  जो  पार्क में आने वाले बच्चों के खेलने के लिए उपयोगी साबित हुई। इसलिए नागरिकगण  घर में पड़ी बेकार वस्तुओं की  पेंटिंग कराकर कोई कलाकृति या गमलों का रूप देकर उन्हें पुनः उपयोग में ला सकते हैं जिससे अनुपयोगी सामग्री  सामग्री का उपयोग भी हो सकता है और इस प्रकार की सामग्री से कचरे के उत्सर्जन को भी कम कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नागरिकों से अपील की है कि वह भी अपने घर की अनुपयोगी सामग्री को पुुनःउपयोग में लाकर कचरे के उत्सर्जन को कम कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करें।