Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: नारनौल की बेटी के लिए दादी व मां की मार्मिक अपील

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Satish (HR) , Date: 03/09/2025 11:36:44 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish (HR) ,
  • Date:
  • 03/09/2025 11:36:44 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: खैरानी की बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर लापता बेटी की दादी व मां ने हरियाणा सरकार के मिनी सचिवालय की चौखट पर एसडीएम नारनौल के समक्ष बेटी की सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार, हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में उपमंडल अधिकारी एसडीएम, नारनौल को सौंपा। 

विस्तार

हरियाणा: खैरानी की बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर लापता बेटी की दादी व मां ने हरियाणा सरकार के मिनी सचिवालय की चौखट पर एसडीएम नारनौल के समक्ष बेटी की सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार, हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में उपमंडल अधिकारी एसडीएम, नारनौल को सौंपा। 


खैरानी की बेटी को न्याय दिलाओ संघर्ष समिति, खैरानी ब्लाक अटेली 
खैरानी की बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर आज गांव खैरानी के सैकड़ों ग्रामीणों महिला व पुरुष आज लघु सचिवालय पार्क नारनौल में एकत्रित हुए व बेटी को तुरंत दोषियान से बरामद कर परिवार को सौंपे जाने को लेकर सभा हुई. सभा पश्चात जुलूस के साथ लघु सचिवालय नारनौल पर अटेली पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन कर। ग्रामीणों की ओर से ग्राम पंचायत सरपंच खैरानी बजरंग सिंह, लड़की की दादी प्रेम देवी व मां बाला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबे सिंह, सूबेदार मेजर महीपाल सिंह, रामनिवास पंच, जय सिंह नम्बरदार, महेन्द्र सिंह चौहान, मैना देवी, राजो देवी, संजू देवी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपमंडल अधिकारी एसडीएम नारनौल को सौंपा। 

खैरानी की नाबालिग लड़की की 80 वर्षीय दादी प्रेम देवी व मां विधवा बाला देवी लड़खड़ाते हुए लघु सचिवालय की चौखट पर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। जिस पर सभी उपस्थित लोगों का मन मां की भावना व दादी की दुलारी पोती और मां की कलेजे की कोर बेटी को याद कर द्रवित और भावुक हो गया। 

ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 4.8.2025 को अटेली थाना के अन्तर्गत गांव खैरानी की नाबालिग लड़की  को बहला फुसलाकर कर संदीप पुत्र कृष्ण  गांव खोहर जिला कोटपूतली बहरोड़ राजस्थान का भगा कर ले गया, जिसकी बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार लड़की की मां बाला देवी पत्नी स्व• देवेन्द्र सिंह व परिवार जनों की ओर से उसी दिन अटेली थाना पुलिस को एफआईआर संख्या 0170 दिनांक 4.8.2025 को दर्ज करवा व दोषियान की सभी जानकारी अटेली पुलिस थाना को दी. लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए खैरानी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिनांक 22.8.2025 को लघु सचिवालय नारनौल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग की गई थी. तथा प्रशासन को दो दिन का समय लड़की बरामद कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु दिया था, जिस पर अटेली पुलिस ने एक सप्ताह का समय मांग कर लड़की बरामदगी का ठोस आश्वासन दिया था, लेकिन आज आठ दिन बाद भी पुलिस लड़की को सकुशल बरामद नहीं कर पाई है और ना ही दोषियों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का आक्रोश व गुस्सा अटेली पुलिस सहित पुलिस प्रशासन के खिलाफ साफ दिखाई दे रहा था। 

उपमंडल अधिकारी एसडीएम नारनौल ने लड़की की दादी व विधवा मां के साथ साथ परिवार जनों व ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि लड़की को सकुशल बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे.सभा को खैरानी के ग्राम पंचायत सरपंच बजरंग सिंह,  सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबे सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता छाजूराम रावत, रोहतास शर्मा, जयसिंह नम्बरदार, सूबेदार मेजर महीपाल सिंह, रामनिवास पंच , महेन्द्र सिंह चौहान सहित गणमान्य लोगों ने सम्बोधित करते हुए लड़की की तत्काल बरामदगी की पुरजोर मांग की। गांव के सर्व समाज के सैकड़ों 
ग्रामीणों,लोगों की 
उपस्थिती गांव की बेटी सबकी बेटी की खूबसूरत भावना व सामाजिक भाईचारा को दर्शा रही थी।