Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलाया अभियान 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Narender (UP) , Date: 26/07/2025 01:04:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Narender (UP) ,
  • Date:
  • 26/07/2025 01:04:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-12 वाई-ब्लॉक मार्केट में महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में चलाए गए एंटी प्लास्टिक ड्राइव में दुकानदार मैसर्स कृष्णा डिस्पोजल से 20 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलीथिन जब्त की गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-12 वाई-ब्लॉक मार्केट में महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में चलाए गए एंटी प्लास्टिक ड्राइव में दुकानदार मैसर्स कृष्णा डिस्पोजल से 20 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलीथिन जब्त की गई।

अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड का प्रावधान होने की चेतावनी दी गई। नागरिकों से अपील की गई कि वे बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लाएं और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान एनजीओ मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। प्राधिकरण 1 जुलाई 2022 से लागू सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के सरकारी आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है।

उल्लेखनीय उपलब्धियां:
नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। 2018 में 324वीं रैंक से शुरूआत कर 2019 में 150वीं रैंक और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2019 में 3 स्टार गार्बेज फ्री सिटी और ओडीएफ++ का दर्जा मिला। 2020 में 25वीं, 2021 में चौथी रैंक, क्लीनेस्ट मीडियम सिटी और 5 स्टार गार्बेज फ्री सिटी का खिताब हासिल हुआ। 2022 में पांचवीं रैंक के साथ बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल सिटी और 2023 में 5 स्टार गार्बेज फ्री सिटी व वॉटर रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का पहला शहर बना। 2024 में नोएडा को गोल्डन सिटी अवार्ड के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार मिला।


Featured News