Contact for Advertisement 9650503773


पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में रक्तदान शिविर का किया आयोजन 

- Photo by : social media

पश्चिम बंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 21/01/2026 02:19:28 pm Share:
  • पश्चिम बंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 21/01/2026 02:19:28 pm
Share:

संक्षेप

पश्चिम बंगाल:  मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज के सूलीतला में बुधवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सामशेरगंज थाने और इमरजेंसी ब्लाड बैंक एन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से।

विस्तार

पश्चिम बंगाल:  मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज के सूलीतला में बुधवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सामशेरगंज थाने और इमरजेंसी ब्लाड बैंक एन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ट्रस्ट के उद्योगत्ता मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद नसीर हक, मुदस्सर हुसैन, पुतुल दास सहित सामशेरगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष, एस आई सोफीउल आलम, बक़ील रबीउल इस्लाम, सोशल वर्कर डॉक्टर बारीक, सूती पंचायत समिति के उपाध्यक्ष मोईदुल इस्लाम और सारे रक्त दाता और कार्यकर्ता। सभी रक्त दाताओं को हार्दिक शुभकामना देते हुए सामशेरगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने कहा कि रक्त दान महान कार्य है। सभीको जीवन में रक्तदान करना चाहिए। देश में सालभर में लाखों लोगों की जान दुर्घटना और बीमारी के चलते जाती है। आपके एक बूंद रक्त से किसीको नया जीवन मिल सकता हैं। एक तंदुरुस्त व्यक्ति तीन महीने अंतर रक्त दान कर सकता है। इसके साथ ही सभीको प्रेरित करते हुए बधाई दी।