Contact for Advertisement 9650503773


असम: मुख्यमंत्री के प्रयास से नगांव में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिवि रखा हुआ आयोजन 

- Photo by :

असम  Published by: Mehfil Hazarika , Date: 18/10/2025 06:42:08 pm Share:
  • असम
  • Published by: Mehfil Hazarika ,
  • Date:
  • 18/10/2025 06:42:08 pm
Share:

संक्षेप

असम: मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के प्रयास से नगांव में 88 नंबर शामोगुरी में एक बीमार बोतचे को ठीक करने हेतु एम एल ए डिप्लो रंजन शर्मा जी के नेत्तृत्व में चिकित्सा सेवा करने के लिए एक विराट सिकित्सा समारोह,  मुफ्त इलाज का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है। 

विस्तार

असम: मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के प्रयास से नगांव में 88 नंबर शामोगुरी में एक बीमार बोतचे को ठीक करने हेतु एम एल ए डिप्लो रंजन शर्मा जी के नेत्तृत्व में चिकित्सा सेवा करने के लिए एक विराट सिकित्सा समारोह,  मुफ्त इलाज का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है, समाज के छोटे बच्चों के बीमारियां  परीक्षा करने के बाद उनके सोही इलाज का बन्दुबोस्त किया है, इस आयोजन में आस्पाताल के मेडिकल ऑफिसर, डी सी, एडीसी, पुलिस अधिकारी, भाजपा के सभी नेतृत्व उपस्थित रहे। 

एम एल ए जी ने कहा है कि, ईलाज के दौरान आगर कोई गोमवीर बीमारियां भी निकले तो सरकार उसको ठीक करने हेतु दूर दूर टॉक ले जाकर ठीक करने का ब्योबोस्ता करने कि बात को है, यहां के ढेर सारी मरीज को लेकर बोतचो की माता पिता उपस्थित हो के आपनी आपनी बीमारी ओ का ईलाज करवाया, सरकार की तरफ से ईलाज बिल्कुल फ्री में होगा, जनता इस आयोजन से पूरी खुश है।