-
☰
Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी
Jai Kotak Marries: जय कोटक ने की पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्या से शादी - Photo by : Social Media
संक्षेप
इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की।

विस्तार
इमरान: मशहूर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 7 नवंबर को 2015 में मिस इंडिया की विजयी अदिति आर्य के साथ शादी कर ली हैं। विवाह मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजन हुआ था । सेरेमनी के पश्चात, जय कोटक विवाह समारोहों से एक खूबसूरत पल साझा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। साझा किए गए पोस्ट पर जय कोटक ने लिखा "07.11.2023 जय और अदिति ।" साथ ही उन्होंने एक फोटो भी साझा की। जय ने हाथीदांत रंग की शेरवानी पहन रखा हैं, जबकि अदिति आर्या ने क्लासिक लाल लहंगा पहन रखा है। यह जोड़ा भी अपने अच्छे दिन के लिए मुस्कुरा रहा है। यह फोटो 9 नवंबर को पोस्ट की गई थी। शेयर किए जाने के पश्चात से इसने सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तस्वीर को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और तकरीबन 8 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट के कमैंट्स भाग में नव विवाहित जोड़े को बधाई दी। आरपीजी समूह के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "एक प्यारी जोड़ी। हमें बेहतरीन समारोहों का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्स, तथा उन्होंने आशीर्वाद भी दिया "खुश रहें!"
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक