Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: वन विभाग की कार्रवाई, अवैध वृक्ष कटाई पर रवाना हुई कार्यवाही, वाहन व लकड़ी बरामद

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Fulchand Malviya , Date: 16/09/2025 11:06:18 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 16/09/2025 11:06:18 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: वन विभाग ने अवैध वृक्ष कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोनकच्छ तहसील में कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील

विस्तार

मध्य प्रदेश: वन विभाग ने अवैध वृक्ष कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोनकच्छ तहसील में कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील सोनकच्छ के अन्तर्गत अवैध रूप से हरे-भरे वृक्षों की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षों की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल वाहन को मौके पर जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान करीबन 20 क्विंटल लकड़ी जप्त की गई और वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक 

सुनील मालवीय की सुपूर्दगी में दी गई। वन विभाग ने इस मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अवैध वृक्ष कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।  वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध वृक्ष कटाई करने वालों में हड़कंप मच गया और वन विभाग की इस पहल की सराहना की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और अवैध वृक्ष कटाई पर अंकुश लगेगा वन विभाग की इस पहल से आम जनता में भी जागरूकता बढ़ेगी और वे वन संरक्षण के महत्व को समझेंगे। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध वृक्ष कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।