-
☰
मध्य प्रदेश: वन विभाग की कार्रवाई, अवैध वृक्ष कटाई पर रवाना हुई कार्यवाही, वाहन व लकड़ी बरामद
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: वन विभाग ने अवैध वृक्ष कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोनकच्छ तहसील में कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील
विस्तार
मध्य प्रदेश: वन विभाग ने अवैध वृक्ष कटाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोनकच्छ तहसील में कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील सोनकच्छ के अन्तर्गत अवैध रूप से हरे-भरे वृक्षों की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षों की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल वाहन को मौके पर जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान करीबन 20 क्विंटल लकड़ी जप्त की गई और वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक सुनील मालवीय की सुपूर्दगी में दी गई। वन विभाग ने इस मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अवैध वृक्ष कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध वृक्ष कटाई करने वालों में हड़कंप मच गया और वन विभाग की इस पहल की सराहना की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और अवैध वृक्ष कटाई पर अंकुश लगेगा वन विभाग की इस पहल से आम जनता में भी जागरूकता बढ़ेगी और वे वन संरक्षण के महत्व को समझेंगे। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध वृक्ष कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश: नाबालिग को भगाने के आरोपी रोहित कुमार बिंद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध हालात में 28 वर्षीय हिमांशु मिश्रा का शव खाई में मिला, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हिंद हॉस्पिटल, झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर विधिक कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर कार्रवाई की मांग