Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार ट्रक ने एयरपोर्ट रोड पर मचाया कहर 2 की मौत, कई घायल

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Satyanarayan Panwar , Date: 16/09/2025 12:21:39 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Satyanarayan Panwar ,
  • Date:
  • 16/09/2025 12:21:39 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: आर्थिक राजधानी इंदौर में 15 सितंबर की शाम  8:30 बजे बेकाबू ट्रक ने कितने ही बेकसूर लोगों को रौंदा ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था

विस्तार

मध्य प्रदेश: आर्थिक राजधानी इंदौर में 15 सितंबर की शाम  8:30 बजे बेकाबू ट्रक ने कितने ही बेकसूर लोगों को रौंदा ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था और ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाया इसके चलते शिक्षक नगर से बड़े गणपति की और काफी लोगों को नुकसान पहुंचा स्मार्ट सिटी में रात को 11:00 से पहले ट्रक की एंट्री नहीं है फिर यह ट्रक आया कहां से लोगों में काफी नाराजगी  है और ट्रैफिक कंट्रोल टीम कहां गए थे जबकि एरोड्रम थाना पास ही लगता है कालानी नगर चौराहे पर चौकी बनी हुई है उसके बावजूद भी। 

इतना बड़ा हादसा होना शासन प्रशासन की कार्य शैली पर प्रसन्न प्रश्न चिन्ह लगाता है घायलों का उपचार के लिए इंदौर के बांठिया हॉस्पिटल में गीतांजलि में और अरविंदो में भर्ती किया गया है और साथ ही मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया है कि रात को 11:00 के पहले कमर्शियल वाहन मैन सिटी में प्रवेश न करें इसका विशेष ध्यान दिया जाए और घायलों के उपचार के लिए संबंधित डॉक्टर को भी निर्देशित किया है कि उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी ना बढ़ती जाए इस पूरी घटना पर दुख भी व्यक्त करा।