-
☰
मध्य प्रदेश: विश्वकर्मा जयंती पर गोटेगांव में ऐतिहासिक समारोह, बाइक रैली व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: गोटेगांव नगर में सिलावट समाज संगठन के द्वारा विश्व रचेयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती कार्यक्रम को सिलावट समाज संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: गोटेगांव नगर में सिलावट समाज संगठन के द्वारा विश्व रचेयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती कार्यक्रम को सिलावट समाज संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा। वहीं विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन के उपरांत नगर के मुख्य मार्ग से बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल विशिष्ठ अतिथि महेंद्र नागेश विधायक गोटेगांव एवं सामाजिक बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। बाइक रैली की शुरुआत सर्वप्रथम सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से होगी जो की ठाकुर बाबा मंदिर से भगतराम चौराहा,खरया पेट्रोल पंप से फुवारा चौक,से अलका टॉकीज,रिपटा काम्प्लेक्स होते हुए भगतराम चौराहा से होकर बैलहाई के लिए प्रस्थान करेगी और बैलहाई के उपरांत बाइक रैली पुनः सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पर पहुंच कर समाप्त होगी,इस यात्रा में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। यात्रा वापसी के उपरांत मंचीय कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा उक्त कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस मिनी स्टेडियम परिसर गोटेगांव में दिन बुधवार को सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के जबलपुर इंदौर भोपाल नर्मदापुरम सागर रायसेन सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में सामाजिक नागरिक उपस्थित होंगे। विश्वकर्मा जयंती समारोह के दिन सिलावट समाज संगठन द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चे कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण होने वाले एवं अन्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को मंच से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी युवा वरिष्ठ सामाजसेवी, सामाजिक बंधुओ,नवयुवकों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर समाज को सशक्त व मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें।कार्यक्रम मे समाज के सभी सामाजिक नागरिकों एवं माताए बहनों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था रखी गई है।
उत्तर प्रदेश: नाबालिग को भगाने के आरोपी रोहित कुमार बिंद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध हालात में 28 वर्षीय हिमांशु मिश्रा का शव खाई में मिला, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हिंद हॉस्पिटल, झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर विधिक कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर कार्रवाई की मांग