-
☰
मध्य प्रदेश: वर्षों से सूखी टंकी को पाइप लाइन सुधार से मिली नई दिशा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन तजपुरा पंचायत भेरूंदा में यह योजना लंबे
विस्तार
मध्य प्रदेश: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन तजपुरा पंचायत भेरूंदा में यह योजना लंबे समय तक केवल कागज़ों तक सीमित रही। करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी बीते दो से तीन वर्षों से खाली पड़ी रही, जिससे ग्रामीणों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार टंकी से जुड़ी मुख्य पाइप लाइन PWD विभाग द्वारा कराए गए सड़क निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद PWD और जल निगम विभाग के बीच तालमेल के अभाव में मरम्मत कार्य आगे नहीं बढ़ सका। परिणामस्वरूप, हर घर नल, हर घर जल का सपना अधूरा रह गया और ग्रामीण आज भी वैकल्पिक जल स्रोतों पर निर्भर रहे। मामला जब कलेक्टर महोदय के संज्ञान में आया तो उनके निर्देश पर PWD विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की राशि जल निगम विभाग को प्रदान की गई। इसके पश्चात क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे नल जल योजना को पुनः गति मिली। PWD के SDO श्री पी.पी. श्रीवास्तव एवं PWD इंजीनियर श्री तिवारी ने बताया कि पाइप लाइन सुधार का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कार्य पूर्ण होते ही नल जल योजना के अंतर्गत घर-घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह पंवार (गोलू भैया) — शिक्षा, कृषि एवं जैव विविधता समिति अध्यक्ष — की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। उनके निरंतर प्रयासों से प्रशासन और संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सका। पाइप लाइन सुधार कार्य पूर्ण होने के बाद तजपुरा पंचायत भेरूंदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को नर्मदा मैया का शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगा। वर्षों से उपेक्षित रही नल जल योजना से अब ग्रामीणों को स्थायी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
इस अवसर पर श्री मोर सिंह जी पचोलिया, जिन्होंने पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराई थी, सहित जितेंद्र बालोदिया एवं श्री विजय सिंह देवरिया उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-20 पुलिस ने FOREX ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: होमगार्डों की शिकायत निराधार, दिव्यांग ने आरोपों को किया खारिज
उत्तर प्रदेश: चलती ट्रेन से चोरी करने वाले चार अंतरराज्यीय चोर हुए गिरफ्तार
बिहार: नवादा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ठगी के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
बिहार: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 169 गर्भवती महिलाओं की करी गई जांच
मध्य प्रदेश: न्यू कल्चर स्कूल में 31वीं रघुराज सिंह तोमर स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता की गई आयोजित