Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: दत्ता मैरिज होम में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Ajay Bhardwaj , Date: 16/09/2025 05:00:24 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Ajay Bhardwaj ,
  • Date:
  • 16/09/2025 05:00:24 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अलवर रामगढ़ रामगढ़ कस्बे के दत्ता मैरिज होम में वार मंगलवार को रामगढ़ नगर पालिका चैयरमैन शकुंतला सैनी प्रतिनिधि समाजसेवी बलिराम सैनी के द्वारा

विस्तार

राजस्थान: अलवर रामगढ़ रामगढ़ कस्बे के दत्ता मैरिज होम में वार मंगलवार को रामगढ़ नगर पालिका चैयरमैन शकुंतला सैनी प्रतिनिधि समाजसेवी बलिराम सैनी के द्वारा अपने माता-पिता की याद में शिवम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टरों द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कराया गया शिविर में पधारे सभी चिकित्सा टीम का नगर पालिका चैयरमेन शकुंतला सैनी व समाजसेवी बलीराम सैनी के द्वारा डॉक्टर टीम डॉ राजकुमार जैन डॉ रवि शर्मा डॉ अमर सिंह नरूका डॉ हेमंत सिंह डॉक्टर दिया। 

 खंडेलवाल डॉ कृष्ण कुमार योगी डॉक्टर हरी चौहान इत्यादि का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया चिकित्सा टीम के द्वारा सभी मरीजों की संबंधित जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रामनिवास बरवाड़ा बिल्लू शर्मा छोटेलाल सैनी राजेश दत्त नंदू कुमार निजु खान हरमीत सिंह इत्यादि मौजूद थे शिविर में पधारे सभी मरीजों के लिए जलपान की व्यवस्था शिविर में ही की गई कार्यक्रम का मन संचालन सेवानिवृत अध्यापक शिवलाल सैनी ने की।