Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जैन समाज का दो दिवसीय संस्कार शिविर सम्पन्न, बच्चों के लिए भव्य भंडारा एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 08/01/2026 05:21:54 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 08/01/2026 05:21:54 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: 08/01/2026, नगर कें अंबेश भवन में जैन समाज के बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय संस्कार शिविर बुधवार को अंबेश भवन में सायकाल संपन्न हुआ।इस शिविर में 55 बच्चों ने

विस्तार

राजस्थान: 08/01/2026, नगर कें अंबेश भवन में जैन समाज के बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय संस्कार शिविर बुधवार को अंबेश भवन में सायकाल संपन्न हुआ।इस शिविर में 55 बच्चों ने भाग लिया। जिन्हें धार्मिक संस्कार की जानकारियां दी गई। तथा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शिविर मे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया ने बताया कि चंदनबाला मेंवाड संयुक्त महिला मंडल द्वारा छोटे बच्चों के लिए धार्मिक शिक्षा के लिए आयोजित किया गया।जैन संस्कार शिविर शिक्षिका मीनाक्षी ढीलीवाल ने बताया कि दो दिवसीय शिविर मे बच्चों को 

जैन संस्कार और धार्मिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।इसमें सात व्यवसन पांच अधिगम और वंदना जैसे विषयों पर शिक्षा प्रदान की गई।इसमें साथ ही बच्चों के लिए धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।शिविर का समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। पुस्कार वितरण संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया की ओर से अल्पहार एवं इनाम दिया गया। राकेश खाब्या व संयुक्त महिला मंडल की ओर से भी प्रभावना दी गई।इस अवसर पर संघ संरक्षक शंकर लाल लोढा, अनिल बाघमार राजेश खाब्या, अशोक कुमार सिरोया, ओम प्रकाश चंडालिया, शरद चंडालिया व महिला मंडल अध्यक्ष प्रियंका दुग्गड मंत्री सुनीता सांवला कोषाध्यक्ष अंगूर बाला सिरोया मेवाड़ महिला मंडल शिक्षा मंत्री अंगुर बाला सांवला और अनीता खाब्या सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।