-
☰
उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार ट्रक से पिता व दो बेटों की मौत, कोहरे ने बढ़ाया हादसा
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: देवरनियां थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मजदूरी करने निकले एक पिता और उनके दो जवान बेटों की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: देवरनियां थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मजदूरी करने निकले एक पिता और उनके दो जवान बेटों की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जानकारी के अनुसार, इटौआ गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू अपने दो बेटों विशाल (15) और विवेक (20) के साथ सुबह करीब छह बजे बाइक से काम के लिए किच्छा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गुडवर गांव के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है
परिजनों के मुताबिक, पप्पू मेहनत-मजदूरी कर अपने छह बच्चों का पालन-पोषण करता था। एक ही झटके में परिवार की रीढ़ टूट गई। मृतक की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घर में चीख-पुकार मची हुई है स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर घना कोहरा था, जिससे ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-20 पुलिस ने FOREX ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: होमगार्डों की शिकायत निराधार, दिव्यांग ने आरोपों को किया खारिज
उत्तर प्रदेश: चलती ट्रेन से चोरी करने वाले चार अंतरराज्यीय चोर हुए गिरफ्तार
बिहार: नवादा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ठगी के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
बिहार: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 169 गर्भवती महिलाओं की करी गई जांच
मध्य प्रदेश: न्यू कल्चर स्कूल में 31वीं रघुराज सिंह तोमर स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता की गई आयोजित