-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्राम सभा पखनहा प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन पिपरा बुजुर्ग में गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल हुआ आयोजित
गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल हुआ आयोजित - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बिशनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पखनहा प्राथमिक विद्यालय गोवा पिपरा बुजुर्ग पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित। गांव का समस्या गांव में समाधान चौपाल में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने एक-एक लोगों से बात कर उनकी समस्या पूछी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बिशनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पखनहा प्राथमिक विद्यालय गोवा पिपरा बुजुर्ग पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित। गांव का समस्या गांव में समाधान चौपाल में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने एक-एक लोगों से बात कर उनकी समस्या पूछी। कहा कि, जनसंपर्क से दौरान ग्रामीण गांव में हीं अपनी समस्या पर बात कर उसका समाधान करा सकते हैं। खंड विकास अधिकारी किशनपुरा सुशील कुमार सिंह ने कहा कि, पेंशन का धनराशि खाते में नहीं आ रहा है तो, ग्राम सचिवालय पर संपर्क करें। नाली निर्माण व पानी की समस्याओं गांव स्तर पर ठीक कराया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी रवि सिंह हरिकेश यादव द्वारा सरकार के तरफ से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने के साथ पत्रों को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया ग्राम प्रधान निर्मला देवी राजकुमारी देवी द्वारा गांव में योजनाओं से वंचित लोगों को चिन्हित कर कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की बात अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया। इस दौरान बिशनपुरा ए डि ओ एस बी के एम दास कृषि विभाग क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला जायसवाल मुजम्मिल अंसारी इस मोहम्मद अंसारी स्वास्थ्य विभाग रोजगार सेवक, संदीप त्रिवेदी, विजेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, सफाई कर्मी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मालती देवी, पंचायत सहायिका चंद्र खारवार आंचल मद्धेशिया तकनीकी सहायक अजय सिंह नंदलाल वर्मा आशा आदि उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा एवं परिवाहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश: लखनऊ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में हुआ पूर्व छात्र दुष्यंत घृतलहरे व मनीष घृतलहरे का सम्मान
मध्य प्रदेश: जश्ने ईद मिलादुन्नबी आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम का 12 रोज़ा हुआ संपन्न
मध्य प्रदेश: मुरैना विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी बसपा की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन