Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: आजादी के बाद से अपने गांव में पहला 10वीं पास किये छात्र को सीएम ने किया सम्मानित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश:   Published by: Anand Kumar , Date: 13/06/2025 03:23:51 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश:
  • Published by: Anand Kumar ,
  • Date:
  • 13/06/2025 03:23:51 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसे बच्चे का सम्मान किया जिसने अपने गांव में पहली बार हाईस्कूल पास करने का गौरव रचा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसे बच्चे का सम्मान किया जिसने अपने गांव में पहली बार हाईस्कूल पास करने का गौरव रचा। दसवीं में सफलता हासिल करने वाले बाराबंकी उत्तर प्रदेश के छात्र रामकेवल को मुख्यमंत्री ने स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया है।  रामकेवल अपने गांव में हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाला पहला छात्र है. सीएम ने कहा कि वंचित तबके का होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। सरयू किनारे रहता है। 
सुविधाओं का अभाव है। परिवार मजदूरी करके पेट पालता है, गांव में किसी ने पढ़ाई नहीं की, लेकिन अकेला छात्र अपना रास्ता तय करने निकल पड़ा। उसने लगन और मेहनत नहीं छोड़ी, मेधावी छात्र सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे, उन्होंने नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे, जबकि प्रदेश में एक पार्टी ऐसी भी थी जिसने नकल करने की सार्वजनिक घोषणा कर दी थी।  इसकी कीमत नौजवानों, नागरिकों और प्रदेश को भुगतनी पड़ी, नकल को जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया गया था, बीते 8 वर्ष में नकल विहिन परीक्षा से अब यूपी के लोगों पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं खड़ा कर सकता है, सीएम ने कहा कि सरकार सेवा के लिए होती है,सरकार का मतलब सहभागी बनना है, राजा या मालिक नहीं, सेवा को अपने जीवन का संकल्प बनाएं, संवेदनशील बनें।  इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद मे एयर इंडिया का हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुई मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त की।