-
☰
उत्तर प्रदेश: आजादी के बाद से अपने गांव में पहला 10वीं पास किये छात्र को सीएम ने किया सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसे बच्चे का सम्मान किया जिसने अपने गांव में पहली बार हाईस्कूल पास करने का गौरव रचा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसे बच्चे का सम्मान किया जिसने अपने गांव में पहली बार हाईस्कूल पास करने का गौरव रचा। दसवीं में सफलता हासिल करने वाले बाराबंकी उत्तर प्रदेश के छात्र रामकेवल को मुख्यमंत्री ने स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया है। रामकेवल अपने गांव में हाई स्कूल की परीक्षा पास करने वाला पहला छात्र है. सीएम ने कहा कि वंचित तबके का होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। सरयू किनारे रहता है।
सुविधाओं का अभाव है। परिवार मजदूरी करके पेट पालता है, गांव में किसी ने पढ़ाई नहीं की, लेकिन अकेला छात्र अपना रास्ता तय करने निकल पड़ा। उसने लगन और मेहनत नहीं छोड़ी, मेधावी छात्र सम्मान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे, उन्होंने नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे, जबकि प्रदेश में एक पार्टी ऐसी भी थी जिसने नकल करने की सार्वजनिक घोषणा कर दी थी। इसकी कीमत नौजवानों, नागरिकों और प्रदेश को भुगतनी पड़ी, नकल को जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया गया था, बीते 8 वर्ष में नकल विहिन परीक्षा से अब यूपी के लोगों पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं खड़ा कर सकता है, सीएम ने कहा कि सरकार सेवा के लिए होती है,सरकार का मतलब सहभागी बनना है, राजा या मालिक नहीं, सेवा को अपने जीवन का संकल्प बनाएं, संवेदनशील बनें। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद मे एयर इंडिया का हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुई मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल