Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बहेड़ी ग्राम प्रधान के कारखाने में नकली Puma कपड़ों का खुलासा 480 जैकेट सहित भारी बरामदगी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मोह्हमद रेहान. उत्तर प्रदेश  Published by: , Date: 16/09/2025 05:43:01 pm Share:
  • मोह्हमद रेहान. उत्तर प्रदेश
  • Published by: ,
  • Date:
  • 16/09/2025 05:43:01 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह प्रधानी की आड़ में नकली कपड़ों का कारोबार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, सियाठेरी ग्राम प्रधान इज़राइल 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह प्रधानी की आड़ में नकली कपड़ों का कारोबार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, सियाठेरी ग्राम प्रधान इज़राइल अहमद अपने देहली हाउज़री नामक कारखाने में नकली कपड़ों पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड Puma का लोगो लगाकर कारोबार कर रहे थे इसकी जानकारी मिलते ही Puma कंपनी के ए.आर. नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान 480 नकली जैकेट, एक पैंट और सात बोरे कपड़े नकली लोगो के साथ बरामद किए गए मौके पर नकली कारोबार का काला सच सामने आया जिसे देखकर लोग दंग रह गए। जांच में पता चला कि यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।


कारखाने का मालिक नकली कपड़ों पर Puma का लोगो लगाकर न केवल ग्राहकों को धोखा दे रहा था, छापेमारी में कंपनी की टीम के साथ जुनैद, नफीस अहमद, मोहम्मद आमान, चमन सिद्दीकी, रुशील पाठक और रजनीश पाठक शामिल थे। बरामद सामग्री को सील कर नमूना तैयार किया गया है।"पुलिस ने दुकान मालिक इजराइल अहमद (पिता इस्माइल अहमद, निवासी मोहल्ला शेरनगर) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।