Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: रेल यात्रियों की सुविधा हेतु आपसे निम्न लिखित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ashok Kumar Swarnkar , Date: 10/10/2024 01:48:39 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ashok Kumar Swarnkar ,
  • Date:
  • 10/10/2024 01:48:39 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर के रेल यात्रियों की सुविधा हेतु आपसे निम्न लिखित रेल संबंधित मांगों को पूरा करने की आशा करती है l पुट ओवर ब्रिज को रेलवे टिकट घर तक विस्तार दिया जाए तथा टिकट घर के सामने का गेट खोला जाए l प्लेटफार्म दो तथा तीन पर यात्रियों को मूत्रालय तथा शौचालय की सुविधा बढ़ाई जाए तथा जो शौचालय बंद है उसे चालू किया जाए और उसका  रखरखाव किया जाए l वर्तमान में माल गोदाम यहां से स्थापित किया जाए क्योंकि यहां माल गोदाम क्योंकि यहां माल लेकर आने वाले ट्रैकों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं तथा आए दिन रेलवे स्टेशन के सामने जाम लगता है इससे लोगों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होती है l

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर के रेल यात्रियों की सुविधा हेतु आपसे निम्न लिखित रेल संबंधित मांगों को पूरा करने की आशा करती है l पुट ओवर ब्रिज को रेलवे टिकट घर तक विस्तार दिया जाए तथा टिकट घर के सामने का गेट खोला जाए l प्लेटफार्म दो तथा तीन पर यात्रियों को मूत्रालय तथा शौचालय की सुविधा बढ़ाई जाए तथा जो शौचालय बंद है उसे चालू किया जाए और उसका  रखरखाव किया जाए l वर्तमान में माल गोदाम यहां से स्थापित किया जाए क्योंकि यहां माल गोदाम क्योंकि यहां माल लेकर आने वाले ट्रैकों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं तथा आए दिन रेलवे स्टेशन के सामने जाम लगता है इससे लोगों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होती है l

यात्री सुविधा हेतु 12625/ 12626 केरला एक्सप्रेस तथा 12617 /12618 मंगला एक्सप्रेस 12155 /12156 नाइट क्वीन एक्सप्रेस सहित साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव किया जाए मांग करने में - महेंद्र अग्निहोत्री, सुदेश नायक, हरीश खन्ना ,राजकुमार कुशवाहा,अमर सिंह बुंदेला, रजनीश पुरोहित, देवेंद्र ऐरा, परवेज पठान, नंदराम कुशवाहा, विनोद साहू आदि उपस्थित रहे l