-
☰
उत्तर प्रदेश: “फौजी का जीवन” फिल्म का भव्य प्रीमियर चंद्र नगर में सम्पन्न, देशभक्ति से भर उठे दर्शक
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दिनांक 16 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को चंद्र नगर सिंह मंडप में फिल्म “फौजी का जीवन” का भव्य प्रीमियर शो बड़े ही उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह फिल्म, प्रसिद्ध निर्देशक चंचल कुमार राजू के निर्देशन में बनी है, जिसमें एक फौजी के संघर्षपूर्ण, त्यागमयी और देशभक्ति से ओत-प्रोत जीवन को अत्यंत भावपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दिनांक 16 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को चंद्र नगर सिंह मंडप में फिल्म “फौजी का जीवन” का भव्य प्रीमियर शो बड़े ही उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह फिल्म, प्रसिद्ध निर्देशक चंचल कुमार राजू के निर्देशन में बनी है, जिसमें एक फौजी के संघर्षपूर्ण, त्यागमयी और देशभक्ति से ओत-प्रोत जीवन को अत्यंत भावपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म को देखकर उपस्थित दर्शकों की आँखें नम हो गईं और सभी ने फिल्म की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में माननीय दीपक गोयल जी सदस्य, गौ सेवा आयोग माननीय गुरप्रीत सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष, सिख छात्र संगठन डॉ. विशेष गुप्ता जी पूर्व अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग माननीय गुरविंदर सिंह जी समाजसेवक माननीय राजकमल गुप्ता जी केंद्रीय प्रबंध समिति, विश्व हिंदू परिषद। माननीय अमित गुप्ता जी महानगर अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद। संस्कार कत्याल जी अध्यक्ष, हिंदू युवा वाहिनी कमला वर्मा जी सभासद, चंद्रनगर देश रतन कत्याल जी सभासद दीपक मेहंदी रत्ता जी संतोष नारंग जी प्रबंधक, कहाना गौशाला सेवा तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। फिल्म से जुड़ी पूरी टीम के साथ दर्शकों ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया। सभी अतिथियों और नागरिकों ने कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है बल्कि हर भारतीय के मन में फौजियों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को और गहरा करती है। हम सभी अतिथियों एवं नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और आशीर्वाद से इस ऐतिहासिक प्रीमियर शो को सफल बनाया।
उत्तर प्रदेश: नाबालिग को भगाने के आरोपी रोहित कुमार बिंद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: संदिग्ध हालात में 28 वर्षीय हिमांशु मिश्रा का शव खाई में मिला, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हिंद हॉस्पिटल, झोलाछाप डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर विधिक कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश: भाखड़ा नदी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: जाति छिपाकर किया गया भूमि बैनामा, जांच कर कार्रवाई की मांग