-
☰
उत्तर प्रदेश: ऑपरेशन खुलासा सेङवा पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया, 2 आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सेङवा पुलिस ने बङी कार्यवाही कर दो मुल्जिमान को गिरफ्तार कर 08 मोटर साईकिल बरामद की पुलिस महानिरीक्षक रेंज
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सेङवा पुलिस ने बङी कार्यवाही कर दो मुल्जिमान को गिरफ्तार कर 08 मोटर साईकिल बरामद की पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार अपराध के रोकथाम एंव वांछित अपराधियों की दस्तयाबी के लिए गठित टीम के आदेश पर सेङवा थानाधिकारी श्री प्रभु राम द्वारा मय टीम दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में दो मुल्जिमान अयुब खांन व लियाकत अली को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उक्त मुल्जिमान ने 09 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को स्वीकार किया जिनमें से 08 मोटरसाईकिल को बरामद भी किया इन 09 वारदात में 05 पुलिस थाना बाखासर एंव 04 पुलिस थाना सेङवा की होना स्वीकार किया उक्त मुल्जिमान में से अयुब खां जो कि आला दर्जे का अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से वाहन चोरी एंव नकबजनी के 9 मामले दर्ज है ।
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-20 पुलिस ने FOREX ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: होमगार्डों की शिकायत निराधार, दिव्यांग ने आरोपों को किया खारिज
उत्तर प्रदेश: चलती ट्रेन से चोरी करने वाले चार अंतरराज्यीय चोर हुए गिरफ्तार
बिहार: नवादा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ठगी के तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
बिहार: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 169 गर्भवती महिलाओं की करी गई जांच
मध्य प्रदेश: न्यू कल्चर स्कूल में 31वीं रघुराज सिंह तोमर स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता की गई आयोजित