Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: राजेंद्र प्रसाद कॉलेज में नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 16/09/2025 10:39:02 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 16/09/2025 10:39:02 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आरपी डिग्री कॉलेज में नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हुई संगोष्ठी स्वच्छ वायु ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला – राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में नीले आसमान के लिए

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आरपी डिग्री कॉलेज में नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हुई संगोष्ठी स्वच्छ वायु ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला – राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन मीरगंज। राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में नीले आसमान के लिए 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस (International Day of Clean Air for Blue Skies)” बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय Racing for Air रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह ने की। भूगोल विभागाध्यक्ष आनंद कुमार,  डॉ. आतिफ  खान,  आलोक त्रिपाठी  ने अपने संबोधन में स्वच्छ वायु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वायु प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ पृथ्वी के संतुलन के लिए भी गंभीर चुनौती है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और वृक्षारोपण तथा जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर लगभग 100 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। छात्रों में रिमझिम रस्तोगी, पल्लवी एवं विश्वजीत ने स्वच्छ वायु एवं पर्यावरण सुरक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही महाविद्यालय में डॉ. ममता रंजन मैडम वीरेंद्र शर्मा के सहयोग से “Racing for Air” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह द्वारा पानकुमारी प्रथम, आपदा बी द्वितीय एवं  सरस्वती एवं सुनैना को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि यदि आज स्वच्छ वायु के लिए गंभीर प्रयास किये जाय, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य मिल सकेगा।