Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: पंकज चौहान की पत्नी अंजली को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Sagir Ahmad , Date: 01/10/2025 03:05:35 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Sagir Ahmad ,
  • Date:
  • 01/10/2025 03:05:35 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत सदस्य, चुनाव को लेकर भावी युवा प्रत्याशियों मैं शामिल पंकज चौहान उतरे द्वारा चुनावी मैदान में ग्राम माधव वाला जनता एवं युवा प्रत्याशियों का अत्यधिक उत्साह देखकर प्रतीत होता है कि क्षेत्र में आगामी चुनाव बड़ा रोचक होगा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत सदस्य, चुनाव को लेकर भावी युवा प्रत्याशियों मैं शामिल पंकज चौहान उतरे द्वारा चुनावी मैदान में ग्राम माधव वाला जनता एवं युवा प्रत्याशियों का अत्यधिक उत्साह देखकर प्रतीत होता है कि क्षेत्र में आगामी चुनाव बड़ा रोचक होगा। आगामी जिला पंचायत सदस्य पद के होने वाले चुनाव की धूम का उत्साह जितना युवा प्रत्याशियों में दिखाई दे रहा है उससे कई गुना उत्साह क्षेत्र की जनता में दिखाई दे रहा है। जनता एवं युवा भावी प्रत्याशियों को अत्यधिक उत्साहित देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि इस बार क्षेत्र में चुनाव बहुत ही रोचक शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ होंगे। भाजपा नेता पंकज कुमार चौहान निवासी माधौवाला द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर विस्वास जताते हुए  सीट के सामान्य आने पर अपनी पत्नी अंजली को जिला पंचायत बोर्ड नंबर 4 से भावी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मे उतरने की तैयारियां जोरों से की जा रही है और ग्रामीणों द्वारा भी युवा प्रत्याशी अंजली  पत्नी पंकज कुमार को युवा एवं भावी प्रत्याशी के रूप में जनता पसंद कर रही है।