Contact for Advertisement 9650503773


आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में चैयरमैन द्वारा खिलाई गई बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली

- Photo by :

  Published by: , Date: 10/08/2024 04:04:33 pm Share:
  • Published by: ,
  • Date:
  • 10/08/2024 04:04:33 pm
Share:

संक्षेप

आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए शनिवार को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा पहले बच्चे को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। 

विस्तार

आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए शनिवार को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा पहले बच्चे को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। 


10 अगस्त को कार्यक्रम के तहत नगर व क्षेत्र के निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। छुटे बच्चों को आंगनबाड़ी व टीचर्स द्वारा 14 अगस्त को मापअप राउंड में एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। अभियान का शुभारंभ करते हुए चैयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी  हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम भी बच्चों को कुपोषित होने से बचावें।

केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि दुद्धी क्षेत्र में कुल लगभग 84 हजार एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित है। एक से दो वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की आधी गोली (200 मि.ग्रा.) एवं 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एक गोली (400 मि.ग्रा.) खिलाई जाएगी । उन्होंने कहा कि पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है, इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है ।


इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। दवा खाने के बाद किसी बच्चे को किसी भी प्रकार की साइड इफेक्ट से बचाने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दो मोबाईल टीमों का गठन किया गया है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी समेत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।