Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/za4vmw75cl6u/public_html/index.php on line 1
उत्तर प्रदेश: बरेली SDM ने प्रधानमंत्री को भेजा प्रदेश के सभी SDM न्यायालय को फास्ट ट्रेक न्यायालय बनाने का मांग पत्र 
Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरेली SDM ने प्रधानमंत्री को भेजा प्रदेश के सभी SDM न्यायालय को फास्ट ट्रेक न्यायालय बनाने का मांग पत्र 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 20/02/2024 04:48:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 20/02/2024 04:48:12 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बरेली में आज गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने अपनी पूर्व की मांग को दोहराते हुए बरेली एसडीएम न्यायालय व प्रदेश के सभी जिलों के एसडीएम न्यायालय को फास्ट ट्रैक न्यायालय बनाने की मांग को उठाया तथा अपना ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी बरेली व एसडीएम सदर बरेली को सौपा ज्ञापन में बताया गया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बरेली में आज गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने अपनी पूर्व की मांग को दोहराते हुए बरेली एसडीएम न्यायालय व प्रदेश के सभी जिलों के एसडीएम न्यायालय को फास्ट ट्रैक न्यायालय बनाने की मांग को उठाया तथा अपना ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी बरेली व एसडीएम सदर बरेली को सौपा ज्ञापन में बताया गया है कि, बरेली देश की आजादी के बाद से स्थापित तहसील में एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लेखपालों के फर्जी बड़े हेरा फेरी के कार्यों के द्वारा फर्जी मुकदमे आज 10 से 15 सालों से चल रहे है, जो भू राजस्व अधिनियम एवं उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2020 का घोर उल्लंघन है, जिसका उदाहरण  हरुनगला ग्रीन पार्क कॉलोनी की घाटा संख्या 32 मृतक भगवान दास व उनके भाई  ओमप्रकाश आदि की संपत्ति से जुड़ा हुआ है बताया गया है कि, इस घाटा संख्या पर ग्रीन पार्क कॉलोनी 20 वर्षों से बसी हुई है, लेकिन मुकदमा स्वामित्व संबंधी बरेली एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। 

इसी प्रकार सैकड़ो मुकदमे बरेली मंडल के एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ हजारों मुकदमे उत्तर प्रदेश के एसडीएम कार्यालय में लंबित होने की सूचना है। गरीब दल ने उत्तर प्रदेश बड़ी समस्या को देखते हुए जहां एक और जमीन विवादों में इजाफा हो रहा है तथा बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगे गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने एक बड़ी मांग एसडीएम न्यायालय को फास्ट ट्रैक न्यायालय बरेली व प्रदेश के सभी जिलों में बनाए जाए ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रमुख मनोज विकट रणजीत चौहान संजीव सागर अनिल रघुवंशी मेहंदी हसन समीम छत्रपाल बाबूराम सुरेंद्र सादिक निजाम इरफान मोहम्मद मुन्ना नासिर हुसैन तस्लीम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

Related News

हरियाणा: नारनौल में बुधवार रात से सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश: किसान यूनियन ने राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश: भारत का पहला धार्मिक स्थल बाबा धाम, जहां गिरा था माता सती का हृदय

जम्मू कश्मीर: स्वर्णकार संघ जम्मू प्रांत के जनरल सेक्रेटरी राम  कपूर पर दबाव डालकर लिया ब्लेंड लेटर हेड, क्या है पूरा मामला ?

जम्मू कश्मीर: कविंदर ने विपक्ष से लोगों को गुमराह करना बंद करने और जम्मू-कश्मीर में परिवर्तनकारी बदलावों को स्वीकार करने को कहा

जम्मू कश्मीर: स्वर्णकार संघ जम्मू की आम सभा की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय


Featured News