-
☰
बिहार: आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: दिनांक 06-10-2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी
विस्तार
बिहार: दिनांक 06-10-2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन, निर्वाचन तैयारी की समीक्षा, एवं मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) को गति देने पर विशेष जोर दिया गया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मतदान तिथि – 11 नवम्बर 2025 मतगणना तिथि – 14 नवम्बर 202 जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन की घटना पर BNSS की धारा 163 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने बताया कि जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के लिए 88 स्थलों का चयन किया गया है, और चेकपोस्टों पर गाड़ियों की नियमित जांच जारी है। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है निर्भीक होकर मतदान करें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।