Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर BSP का शक्ति प्रदर्शन, मायावती ने  दोहराई बैलट पेपर से चुनाव की मांग

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Fulchand Malviya , Date: 10/10/2025 04:52:39 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 10/10/2025 04:52:39 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मान्यवर श्री कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वी.आई.पी. रोड पर बी.एस.पी. की सरकार द्वारा निर्मित विशाल व भव्य ’मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में हुआ महा आयोजन।

विस्तार

मध्य प्रदेश: मान्यवर श्री कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वी.आई.पी. रोड पर बी.एस.पी. की सरकार द्वारा निर्मित विशाल व भव्य ’मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ में हुआ महा आयोजन। अपने ख़ून-पसीने की कमाई से हर उम्र के आये लोगों में ख़ासकर युवाओं व महिलाओं की रिकार्ड तोड़ भीड़ व उनके जोश और उमंग के साथ-साथ यूपी के अगले चुनाव में अपनी बहनजी की पाँचवीं बार सरकार बनाने के लिये ज़िद के साथ काम करने के गगन चुम्बी नारों आदि के साथ व्यक्त किये गये दृढ़ संकल्प को देखकर विरोधी पार्टियों  और संगठनों आदि की नींद व उनके नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक हैं। बहुजन समाज के लोग अपने वोटों के बलबूते पर शोषित से शासक वर्ग बनकर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना पूरा करने के लिए कितने तत्पर व संघर्षशील हैं इसकी स्पष्ट झलक कल उन लोगों ने यूपी सहित पूरे देश को दिखा दी है। अब उन्हें विरोधियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सजग व सावधान रहते हुये आगे अपने मिशन 2027 में पूरे तन, मन, धन से लग जाना है, यही संदेश। कल मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर लखनऊ में हुये महा-आयोजन में, इनको अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ-साथ बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए यू.पी. के सभी 75 ज़िलों के गाँव-गाँव व शहर-शहर से बी.एस.पी. के लाखों-लाखों की संख्या में पार्टी के लोग पहुँचे थे जिनको सुरक्षित लाने व वापिस ले जाने में यू.पी. बी.एस.पी. यूनिट के हर स्तर के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आदि ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है इन सभी की पार्टी बहुत-बहुत आभारी है। इसके साथ ही, इस महा आयोजन में किसी न किसी रूप में उनके योगदान एवं भागीदारी के लिए पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकरियों कार्यकर्ताओं अनुयाइयों शुभचिन्तकों आदि का पूरे तहेदिल से बहुत-बहुत आभार, शुक्रिया व धन्यवाद। इसके अलावा, देश भर में उन सभी लोगों का भी हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अपने-अपने प्रदेश व ज़िलों में मान्यवर श्री कांशीराम जी को अपने-अपने हिसाब से कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके बी.एस.पी. मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया। EVM को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं विपक्ष बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग हमेशा करता रहा है। वहीं अब BSP सुप्रीमो मायावती ने भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की बात कही है। मायावती ने कहा कि देश में चुनाव बैलट पेपर से होने चाहिए। मायावती ने कहा है कि जब तक बैलट पेपर से चुनाव होते थे तब तक BSP को अच्छे परिणाम मिलते थे, लेकिन EVM आने के बाद उनका ग्राफ गिर गया है। उन्होंने EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है और कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। मायावती जी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। कर्नाटक कैबिनेट ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बैलट पेपर प्रणाली का प्रस्ताव किया है, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है  बहुजन समाज पार्टी ने EVM के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।