Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: दुकान के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकानदार से मारपीट, घायल

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 10/10/2025 05:28:00 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 10/10/2025 05:28:00 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर कपड़ा दुकान के सामने ठेला लगाने से मना करने पर ठेले वाले ने दुकानदार के साथ मारपीट की

विस्तार

बिहार: नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर कपड़ा दुकान के सामने ठेला लगाने से मना करने पर ठेले वाले ने दुकानदार के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दुकानदार घायल हो गया,जब आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए,तो ठेला वाला भाग खड़ा हुआ।गुरुकृपा वस्त्रालय के दुकानदार पुरानी बस स्टैंड निवासी महेश राय के पुत्र भोला कुमार ने बताया कि वे बजरंगबली चौक पर किराए के दुकान में कपड़ा का दुकान किए हुए हैं।प्रत्येक शुक्रवार को बजरंगबली चौक पर साप्ताहिक हाट लगता है।महसई मोहल्ले के आरिफ उर्फ अन्ना हमारे दुकान के आगे सड़क पर केला बेचने के लिए अपना ठेला लगा दिया।सड़क पर ठेला लगाने से जाम की समस्या हो जाया करती है और लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाता है,जिसका प्रतिकूल प्रभाव दुकानदारी पर भी पड़ता है।ठेला वाले को जब दुकान के सामने रास्ता अवरुद्ध करने से मना किया,तो वो उग्र होकर गाली-गलौज  के साथ मारपीट करने लगा।जब आसपास के लोग जुटे,तो वो मुझपर एक ईंट चलाकर मारने का भी प्रयास किया।किंतु हम अपना सिर हटा लिए,तो ईंट दुकान में रखे प्लास्टिक के स्टूल से जा टकराया। 


स्टूल से ईंट टकराने के बाद पूरी तरह से टूट कर टुकड़ों में बंट गया।पीड़ित ने कहा कि यदि ईंट हमें लग जाती,तो किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती थी।ईंट फेंक कर मारने के बाद ठेले वाला युवक भाग खड़ा हुआ।घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने डायल 112 की टीम को मदद के लिए बुलाई।वहीं घटना से आक्रोशित दर्जनों दुकानदारों ने घटना की गहरी निंदा की।साथ ही दुकानों के सामने ठेला लगाने वालों का पुरजोर विरोध किया।पीड़ित दुकानदार ने कहा कि वे अस्पताल में इलाज करवाने के बाद लिखित शिकायत थाना को देंगे।इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।