Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें- आईजीपी गौरव श्रीवास्तव

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 10/10/2025 06:10:13 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 10/10/2025 06:10:13 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान:  गुरूवार को उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी सहित  जिले के सभी 

विस्तार

राजस्थान:  गुरूवार को उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी सहित  जिले के सभीराजस्थान:  गुरूवार को उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, एएसपी, डीएसपी सहित  जिले के सभी  पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली। पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने, मालखाने का अधिकाधिक निस्तारण करने व आगामी समय मे कानून व्यवस्था संबंधी चर्चा की। आईजीपी श्री गौरव श्रीवास्तव के पुलिस लाईन पहुंचने पर एसपी श्री मनीष त्रिपाठी ने स्वागत किया, सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। आईजीपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया व उनके कार्य क्षेत्र व अपराध की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को चित्तौड़गढ़ आए उदयपुर रेंज महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली। पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी में आईजीपी ने पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी प्रतिशत कम करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने टीम बना कर पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के निवास व छुपने से स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने व  अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने संबंधी भी निर्देश दिए। पुलिस थानों के मालखानो में लंबे समय से पड़े पुराने, छोटे छोटे मालों, मुक़दमाती एवं कोर्ट द्वारा निर्णय हुए मामलों के मालों का निस्तारण हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर माल का अधिकाधिक निस्तारण करें। आगामी दिवसों में जिले की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण ओर शांति बनाए रखने के लिए बेहतर पुलिसिंग पर जोर देते हुए अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रख सूचना तंत्र मजबूत कर अतिरिक्त सावधानी रखते हुए शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। जुलूसों व सभाओं में विशेष निगरानी के संबंध में भी कहा।

बैठक के दौरान आईजीपी ने कहा कि संभाग के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में सभी संगठित अपराधों को करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने की आवश्यकता है।  उन्होंने सभी अधिकारियों और थानाधिकारियों को पुलिसिंग और बेहतर करने के लिए भी निर्देशित किया गया है जिससे कि जिले को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग मिल सके। आईजीपी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए दोपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य करने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कमजोर वर्गों पर अपराध के पेंडिंग प्रकरणों व एक वर्ष से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाने व वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के निर्देश भी दिए। रेंज मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान सुदर्शन चक्र में वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी करने के निर्देश देकर अभियान को सफल बनाने हेतु कहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी के अलावा एएसपी सरिता सिंह, एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, एएसपी सिकाऊ मुकेश सांखला, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, ग्रामीण डीएसपी शिवप्रकाश, गंगरार के रामेश्वर लाल, निंबाहेड़ा के बद्रीलाल, कपासन के हरजी लाल, भदेसर के अनिल शर्मा,रावतभाटा के कमल प्रसाद, आईजी ऑफिस के स्टाफ ऑफिसर सहित जिले के समस्त थानाधिकारी व कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे (भारत बुनकर)