-
☰
राजस्थान: बार एसोसिएशन में नए सदस्यों का स्वागत, वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: रामगढ़ बार एसोसिएशन व अलवर जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर बार में शामिल हुए।
विस्तार
राजस्थान: रामगढ़ बार एसोसिएशन व अलवर जिला बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर बार में शामिल हुए। इस मौके पर रामगढ़ बार अध्यक्ष चरणजीत सिंह पूर्व बार अध्यक्ष लाखन दत शर्मा वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार यादव दिनेश शर्मा राकेश यादव एडवोकेट सियाराम गुर्जर एडवोकेटअमन जैन मोहित जैन राजेश जैन संजीव अरोड़ा एडवोकेट लखविंदर शर्मा धर्मपाल कुमार सनत जैन जाकिर हुसैन संजय कुमार रहमान खान तैयब खान सुनील यादव फखरुद्दीन खान सुरेश गुर्जर रोहतास सैनी राजूराम सांवरिया संजय यादव जुम्मे खान नोटरी रघुवीर प्रसाद जैन सुरेंद्र चौहान सहित इत्यादि अधिवक्ता बार एसोसिएशन के मौजूद थे।
राजस्थान: प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें- आईजीपी गौरव श्रीवास्तव
बिहार: आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
राजस्थान: राष्ट्रमंडल लोकतंत्र, सुशासन और वैश्विक सहयोग का जीवंत सूत्र-श्री देवनानी
बिहार: दुकान के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकानदार से मारपीट, घायल