-
☰
राजस्थान: निःशुल्क पेट आंत व लिवर रोग परामर्श शिविर 11 अक्टूबर को
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे 11अक्टूबर 2025 ,शनिवार को मित्तल स्माईल केयर ,
विस्तार
राजस्थान: किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे 11अक्टूबर 2025 ,शनिवार को मित्तल स्माईल केयर ,मित्तल काम्प्लेक्स, पाना देवी गर्ल्स कॉलेज के सामने कोटपुतली मे निःशुल्क पेट आंत व लिवर रोग परमर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर मे पेट दर्द, छाती मे जलन, अल्सर, पीलिया, फैटी लिवर रोग, कब्ज, दस्त, खून की उल्टी, पीत की नली की पथरी, अगनाश्य की सूजन, मल मे खून आना, पाईल्स, आदि रोगों के लिए महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ पेट आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित यादव सेवाएं देंगे। डॉ अरविंद मित्तल निदेशक
मित्तल स्माईल केयर यह जानकारी शशी मित्तल भाजपा युवा नेता द्वारा दी गई।
राजस्थान: प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें- आईजीपी गौरव श्रीवास्तव
बिहार: आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
राजस्थान: राष्ट्रमंडल लोकतंत्र, सुशासन और वैश्विक सहयोग का जीवंत सूत्र-श्री देवनानी
बिहार: दुकान के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकानदार से मारपीट, घायल