Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: मंडी समिति में दुकान अलॉटमेंट अनियमितता शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Rudra Bahadur , Date: 10/10/2025 05:13:02 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Rudra Bahadur ,
  • Date:
  • 10/10/2025 05:13:02 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड:  मंडी समिति में दुकान एलॉटमेंट में गड़बड़ी को लेकर डीएम जनता दरबार में युद्धवीर चौहान की शिकायत पर वास्तविकता एवं सही तथ्य जानने

विस्तार

उत्तराखंड:  मंडी समिति में दुकान एलॉटमेंट में गड़बड़ी को लेकर डीएम जनता दरबार में युद्धवीर चौहान की शिकायत पर वास्तविकता एवं सही तथ्य जानने के  लिए एडीएम देहरादून विकास नगर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए एडीएम साहब ने कहा कि युद्ध वीर चौहान एवं अन्य व्यापारी द्वारा डीएम जनता दरबार में शिकायत की थी। जिला अधिकारी के निर्देश पर ग्राम जीरो पर वास्तविकता निरीक्षण करने के लिए आया हूं। मंडी समिति से कुछ जानकारियां मांगी गई है उसके आने के बाद    आगे की कार्रवाई एवं जांच की जाएगी। वहीं दूसरी और शिकायतकर्ता युद्धवीर चौहान का कहना है कि मंडी समिति द्वारा एक व्यापारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक से अधिक दुकानें उसके नाम अलाउड कर दिया गया है। 


लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि खाली पड़ी है जिसको लेकर शिकायतकर्ता युद्धवीर चौहान के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जो कि वर्तमान में स्टे लगा हुआ है। इस मामले को लेकर मंडी समिति सचिव एवं शिकायतकर्ता  अपनी अपनी दलीलें दे रहे हैं । बहराल यह जांच का विषय है। सही रिपोर्ट आने के बाद ही इस प्रकरण पर व्यापारी एवं मंडी समिति सचिव के बीच छिडा विवाद पर विराम लगने की उम्मीद है। इस मौके पर तहसीलदार विवेक राजौरी,मंडी समिति के अधिकारी एवं एवं व्यापारी मौजूद रहे।