-
☰
उत्तराखंड: मंडी समिति में दुकान अलॉटमेंट अनियमितता शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: मंडी समिति में दुकान एलॉटमेंट में गड़बड़ी को लेकर डीएम जनता दरबार में युद्धवीर चौहान की शिकायत पर वास्तविकता एवं सही तथ्य जानने
विस्तार
उत्तराखंड: मंडी समिति में दुकान एलॉटमेंट में गड़बड़ी को लेकर डीएम जनता दरबार में युद्धवीर चौहान की शिकायत पर वास्तविकता एवं सही तथ्य जानने के लिए एडीएम देहरादून विकास नगर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए एडीएम साहब ने कहा कि युद्ध वीर चौहान एवं अन्य व्यापारी द्वारा डीएम जनता दरबार में शिकायत की थी। जिला अधिकारी के निर्देश पर ग्राम जीरो पर वास्तविकता निरीक्षण करने के लिए आया हूं। मंडी समिति से कुछ जानकारियां मांगी गई है उसके आने के बाद आगे की कार्रवाई एवं जांच की जाएगी। वहीं दूसरी और शिकायतकर्ता युद्धवीर चौहान का कहना है कि मंडी समिति द्वारा एक व्यापारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक से अधिक दुकानें उसके नाम अलाउड कर दिया गया है।
लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि खाली पड़ी है जिसको लेकर शिकायतकर्ता युद्धवीर चौहान के द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जो कि वर्तमान में स्टे लगा हुआ है। इस मामले को लेकर मंडी समिति सचिव एवं शिकायतकर्ता अपनी अपनी दलीलें दे रहे हैं । बहराल यह जांच का विषय है। सही रिपोर्ट आने के बाद ही इस प्रकरण पर व्यापारी एवं मंडी समिति सचिव के बीच छिडा विवाद पर विराम लगने की उम्मीद है। इस मौके पर तहसीलदार विवेक राजौरी,मंडी समिति के अधिकारी एवं एवं व्यापारी मौजूद रहे।
राजस्थान: प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें- आईजीपी गौरव श्रीवास्तव
बिहार: आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी
राजस्थान: राष्ट्रमंडल लोकतंत्र, सुशासन और वैश्विक सहयोग का जीवंत सूत्र-श्री देवनानी
बिहार: दुकान के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकानदार से मारपीट, घायल