Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: पिरान कलियर के घनी आबादी वाले क्षेत्र से 17 लाख के अवैध पटाखे बरामद, बड़ी दुर्घटना टली

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 10/10/2025 04:44:35 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 10/10/2025 04:44:35 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: उत्तराखंड एनसीआर समाचार रुड़की पिरान कलियर आबादी वाले क्षेत्र में छिपा रखा था। 

विस्तार

उत्तराखंड: उत्तराखंड एनसीआर समाचार रुड़की पिरान कलियर आबादी वाले क्षेत्र में छिपा रखा था। बारूद का ढेर कलियर पुलिस ने 17 लाख के अवैध पटाखे के बरामद दीपावली पर्व से पहले हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए। एक संभावित हादसे को टाल दिया पिरान कलियर थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले इमली खेड़ा गांव में पुलिस ने एक घर के अंदर से लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए। यह गोदाम पूरी तरह से रिहासी इलाके में बना हुआ था, जहां किसी भी वक्त एक बड़ा विस्फोट हो सकता था। पुलिस के समय रहते एक बड़ी दुर्घटना टल गई पुलिस कप्तान परमेंद्र डोभाल के निर्देश पर दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अवैध पटाखों के भंडार और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव इमली खेड़ा में एक मकान में जो की आबादी वाला क्षेत्र है। पटाखों का अवैध भंडार जमा किया गया है। सोचा मिलने पर तत्काल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी के साथ मौके पर छापेमारी की तलाशी के दौरान घर के दो कमरों से लगभग पटाखों से भरी 35 गट्टे की पेटी बरामद की जिसमें विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे रखे गए थे। बाजार में उनकी कीमत लगभग 15 से 17 लाख आंखें गई है। पूछताछ के दौरान घर में व्यक्ति शुभम पाल पुत्र श्री राधेश्याम निवासी इमली खेड़ा लाइसेंस प्रस्तुति नहीं कर सका इस पर पुलिस ने मौके पर हिरासत में लेकर आरोपी को लेकर आवेश भंडार के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया हरिद्वार पुलिस को यह तत्परता एक बड़ी अनहोनी से बचाव साबित हुई।  यदि क्षेत्र के अंदर किसी भी वक्त यह भी सपोर्ट हो जाता तो पूरा इलाका ही चपेट में आ जाता बरामद की 35 गेट की पत्तियां विभिन्न प्रकार के पटाखे जिनकी कीमत बाजार में 17 से 15 लाख रुपए हॉकी गई।