Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: विधानसभा का अध्ययन भ्रमण करने पहुँची तमिलनाडु विधानसभा समिति, नवाचारों की सराहना

- Photo by : social media

राजस्थान   Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 10/10/2025 04:35:35 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 10/10/2025 04:35:35 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: तमिलनाडु विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा का अध्ययन भ्रमण किया।

विस्तार

राजस्थान: तमिलनाडु विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा का अध्ययन भ्रमण किया। समिति के सदस्यों ने विधानसभा भवन को देखा और सदन की कार्यप्रणाली को जाना। परिसर में स्थापित डिजिटल म्यूजियम का भी अवलोकन किया। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा सदन और भवन में किए नवाचारों, डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और सदन संचालन से जुड़ी आधुनिक पहलों के बारे में समिति को विस्तार से जानकारी दी गई। तमिलनाडु विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति के सदस्यों श्री ए.पी. नंदकुमार, श्री जी. अनबालागन, श्री जी. अशोकन, श्री एम.एस.एम. आनंदन, श्री ई.आर. ईश्वरन, श्री उदुमलाई के. राधाकृष्णन, श्री कदम्बुर राजू, श्री एम.पी. गिरि, श्री ए. गोविंदसामी, श्री दुरई. चंद्रशेखरनख, श्री एम. सिंथनाई सेल्वन, श्री वाई. प्रकाश, श्री डीआर. सी. विजयाबास्कर, श्री धा. वेलु और तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय के अधिकारी श्री एम. सेंथिल कुमार, श्री एस. यासीन बाशा, श्री टी. देवेंद्रन व श्री टी. मणिवन्नन इस अवसर पर मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के नवाचार देश की अन्य विधानसभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर राजस्थान विधान सभा के उप सचिव (विविध) श्री सुशील कुमार शर्मा, सहायक सचिव श्री ललित त्रिवेदी और प्रोटोकॉल अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।