-
☰
बिहार: डॉ प्रमोद ने मीडिया से साझा की सवास्थ संबंधित कई सवालों के जवाब
बिहार: डॉ प्रमोद ने मीडिया से साझा की सवास्थ संबंधित कई सवालों के जवाब - Photo by : ncr samachar
संक्षेप
बिहार: नौतन प्रखंड के डॉक्टर प्रमोद कुमार राय से मीडिया रोगो के बारे में विचार जाननी चाही। डॉक्टर प्रमोद कुमार राय से मीडिया ने पूछा प्लेट लेस्ट क्या है डॉ प्रमोद कुमार राय ने बताया प्लेट लेस्ट खून में पाए जाने वाली आर बीसी डब्लू बीसी प्लेट लेस्ट का दूसरा नाम थ्रम्बो साइड एक प्रकार का कोशिका है जो हड्डी में पाए जाने वाली लंबा लंबा हड्डी के बीच में तरल पदार्थ होता है। थ्रांबो साइड यानी प्लेट लेस्ट का काम है खून की बहाव को रोकना प्लेट लेस्ट की कमी के कारण खून को नहीं रोकता है। प्लेट लेस्ट से इंसान की जान जा सकती है। इंसान के शरीर या दिमाग में या किसी अंग में खून की पतली पतली नाडियां होती है जो फट जाती है जिसकी वजह से खून कम होने लगता है यह अधिकांश रोग कैंसर आदि जैसे रोजी में अधिक पाए जाते हैं। जिससे मरीज मर जाता है। इसलिए प्लेट लेस्ट उचित मात्रा में रहना जरूरी है।
विस्तार
बिहार: नौतन प्रखंड के डॉक्टर प्रमोद कुमार राय से मीडिया रोगो के बारे में विचार जाननी चाही। डॉक्टर प्रमोद कुमार राय से मीडिया ने पूछा प्लेट लेस्ट क्या है डॉ प्रमोद कुमार राय ने बताया प्लेट लेस्ट खून में पाए जाने वाली आर बीसी डब्लू बीसी प्लेट लेस्ट का दूसरा नाम थ्रम्बो साइड एक प्रकार का कोशिका है जो हड्डी में पाए जाने वाली लंबा लंबा हड्डी के बीच में तरल पदार्थ होता है। थ्रांबो साइड यानी प्लेट लेस्ट का काम है खून की बहाव को रोकना प्लेट लेस्ट की कमी के कारण खून को नहीं रोकता है। प्लेट लेस्ट से इंसान की जान जा सकती है। इंसान के शरीर या दिमाग में या किसी अंग में खून की पतली पतली नाडियां होती है जो फट जाती है जिसकी वजह से खून कम होने लगता है यह अधिकांश रोग कैंसर आदि जैसे रोजी में अधिक पाए जाते हैं। जिससे मरीज मर जाता है। इसलिए प्लेट लेस्ट उचित मात्रा में रहना जरूरी है। मीडिया उपचार के बारे में पूछा डॉ प्रमोद कुमार राय ने बताया इस बीमारी की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक आयुर्वेदिक आदि कई तरह के उपचार है। खान -पान अच्छा रहने से भी खतरनाक बीमारी से बच्चा जा सकता है। इसके अलावा पपीता का रस हरी सब्जियां की रस दुब का रस गेहूं के पौधा का रस आदि औषधि से प्लेट लेस्ट बढ़ाया जा सकता है। डॉ प्रमोद कुमार राय दिल्ली में बीएचएमएस रजिस्टर्ड प्राप्त कर दिल्ली में n1 ग्रीन पार्क एक्ट्रेशन दिल्ली 16 दिल्ली एम्स के पास रोगी का इलाज करते हैं। उनका दावा फ्री भी चल रहा है जो आज दवा खिलाकर रोगों को रोकथाम कर रहे हैं।
ओडिशा: स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, मरीजों को हो रही परेशानी
राजस्थान: दिवाली के बाद बिगड़ी हवा की सेहत: जोधपुर में बढ़ा प्रदूषण, स्वास्थ्य पर असर
राजस्थान: बेसहारा नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया
Skin Care: आखिर सर्दियों में क्यों होती है, हमारी स्किन ड्राई