Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुविज्ञान संस्थान में रजिस्ट्रेशन टोकन के लिए लगी भीड़ 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Anil Gupta , Date: 14/05/2024 05:01:41 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anil Gupta ,
  • Date:
  • 14/05/2024 05:01:41 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: लखनऊ गोमतीनगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुविज्ञान सस्थान में नाए हाल में मरीजों के लिए लगी भीड़ रजिस्ट्रेशन टोकन के लिए लाइन में महिला पुरुष बुर्जुक व्यक्ति भी लाइन में खड़े दिखाई दिए। इस अस्पताल में दूर से बहुत लोग आते है। यहां पर इलाज गरीब से लेकर अमीर तक सबका एक सामन होता है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: लखनऊ गोमतीनगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुविज्ञान सस्थान में नाए हाल में मरीजों के लिए लगी भीड़ रजिस्ट्रेशन टोकन के लिए लाइन में महिला पुरुष बुर्जुक व्यक्ति भी लाइन में खड़े दिखाई दिए। इस अस्पताल में दूर से बहुत लोग आते है। यहां पर इलाज गरीब से लेकर अमीर तक सबका एक सामन होता है। 

आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री राहतकोष विधायक निधि का भी योगदान है जो गरीबों का सहायता करते है अपने फंड से पैसा लोहिया अस्पताल में भेजते है जिससे गरीबों का इलाज़ चलता रहता है। डॉक्टर भी अपने समय पर आकर ओपीडी में बैठते है और मरीजों को ध्यान से देखते है। बताया जा रहा है यहां पर पर हर प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध हैं। अस्पताल के अंदर साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है। अस्पताल के अंदर कम पैसा में इलाज भी होता है जिससे मरीज खुश हैं।