Contact for Advertisement 9650503773


 राजस्थान: राजकीय विद्यालय में उत्कृष्ट अटल टिंकरिग व आईसीटी लैब हुआ स्थापित, उद्धघाटन में शमिल हुए जिलाधिकारी शिक्षाधिकारी  

 राजस्थान: राजकीय विद्यालय में उत्कृष्ट अटल टिंकरिग व आईसीटी

 राजस्थान: राजकीय विद्यालय में उत्कृष्ट अटल टिंकरिग व आईसीटी लैब हुआ स्थापित, उद्धघाटन में शमिल हुए जिलाधिकारी शिक्षाधिकारी   - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान  Published by: Mahendra Singh Meena , Date: 03/02/2024 11:40:16 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mahendra Singh Meena ,
  • Date:
  • 03/02/2024 11:40:16 am
Share:

संक्षेप

 राजस्थान: बजावा सुरों का विद्यालय में उत्कृष्ट अटल टिंकरिग व आईसीटी लैब। जिला शिक्षा अधिकारी व एपीसी ने किया अवलोकन। जिले के राजकीय विद्यालयों में भी अब स्तरीय लैब स्थापित है व उनका सदुपयोग हो रहा है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका व आईसीटी प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने राउमावि बजावा शूरों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य महिपाल, लैब प्रभारी अध्यापक तंवर अजय श्रीराम व विकास आर्य ने विद्यालय में दिनेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक की प्रेरणा से बिट्स पिलानी के सहयोग से स्थापित अटल टिंकरिग लैब व भामाशाहों के सहयोग से स्थापित आईसीटी लैब का अवलोकन करवाया। लैब इतनी शानदार, सुसज्जित व क्रियाशील पाई गई कि राजकीय विद्यालय में ऐसी लैब होना गर्व की बात है।

विस्तार

 राजस्थान: बजावा सुरों का विद्यालय में उत्कृष्ट अटल टिंकरिग व आईसीटी लैब। जिला शिक्षा अधिकारी व एपीसी ने किया अवलोकन। जिले के राजकीय विद्यालयों में भी अब स्तरीय लैब स्थापित है व उनका सदुपयोग हो रहा है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका व आईसीटी प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने राउमावि बजावा शूरों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य महिपाल, लैब प्रभारी अध्यापक तंवर अजय श्रीराम व विकास आर्य ने विद्यालय में दिनेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक की प्रेरणा से बिट्स पिलानी के सहयोग से स्थापित अटल टिंकरिग लैब व भामाशाहों के सहयोग से स्थापित आईसीटी लैब का अवलोकन करवाया। लैब इतनी शानदार, सुसज्जित व क्रियाशील पाई गई कि राजकीय विद्यालय में ऐसी लैब होना गर्व की बात है।

लैब में विद्यार्थी मॉडल्स बना रहे थे, थ्री डी प्रिंटर के माध्यम से बनने वाले मॉडल व अन्य वस्तुएं देखते ही बनती है। ऐसा लग रहा था जैसे किसी उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेज में काम हो रहा है। इसी तरह विद्यालय की आईसीटी लैब भी इतनी सुव्यस्थित है कि जिले के अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। लैब में जनसहयोग से 20 कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर,आईएफपीडी लगे हुए है जिन पर प्रतिदिन विद्यार्थी अभ्यास क्रय हैं।
डीईओ ढाका ने एपीसी को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालय में अन्य विद्यालयों के अध्यापकों व विद्यार्थियों को विजिट करवानी चाहिए।

इसी विद्यालय में कार्यरत पति पत्नी विकास आर्य व्यख्याता इतिहास व सुनीता कुमारी व्यख्याता भूगोल से भी अधिकारियों ने आगामी प्रिबोर्ड व बोर्ड परीक्षा पर चर्चा की। उलेखनीय है कि इसी दम्पति ने मिशन हंड्रेड के तहत इतिहास व भूगोल के प्रश्न बैंक बनाये है जो पूरे राजस्थान में विभाग द्वारा प्रसारित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य व स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए नामांकन वृद्धि,व्यवसायिक शिक्षा पर भी प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजकला व्याख्याता, शारिरिक शिक्षक रामप्रकाश, रेखा सैनी, सुशीला खोथ, दया वर्मा, उषा कुमारी, समेस्ता, मनीषा उपस्थित थे।