-
☰
उत्तराखण्ड: इस्कॉन मंदिर ने दून अस्पताल के मरीजों के तीमारदारों के लिए की निशुल्क खाने कि व्यवस्था की
उत्तराखण्ड: इस्कॉन मंदिर ने दून अस्पताल के मरीजों के तीमारदारों के लिए की निशुल्क खाने कि व्यवस्था की - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तराखण्ड: जिले के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों के लिए सरकार की तरफ से भोजन की व्यवस्था की जाती रही है. लेकिन मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को सरकार निशुल्क भोजन उपलब्ध नहीं करा पाती है. ऐसे में इस्कॉन ने फूड फॉर लाइफ के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को दोपहर की भोजन की शुरुआत की है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल की ओपीडी ब्लॉक के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में शिरकत की और इस्कॉन की तरफ से की गई पहल की प्रशंसा की।
विस्तार
उत्तराखण्ड: जिले के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों के लिए सरकार की तरफ से भोजन की व्यवस्था की जाती रही है. लेकिन मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को सरकार निशुल्क भोजन उपलब्ध नहीं करा पाती है. ऐसे में इस्कॉन ने फूड फॉर लाइफ के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को दोपहर की भोजन की शुरुआत की है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल की ओपीडी ब्लॉक के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में शिरकत की और इस्कॉन की तरफ से की गई पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सरकार की तरफ से भोजन की सुविधा दी जाती है. उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मरीजों को अस्पताल में भोजन तो उपलब्ध कराया जाता है लेकिन उनके साथ आए निर्धन तीमारदारों को भोजन नहीं मिल पाता है. इसलिए इस्कॉन की तरफ से प्रत्येक दिन मरीजों के साथ आए परिजनों को दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है।
राजस्थान: ईशरोदा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 10 जनवरी को
दिल्ली: वियान फाउंडेशन ने संवाद मणिका कार्यक्रम के जरिए "पहला सुख निरोगी काया" पर दिया बल
वेस्ट बंगाल: रूस ने विकसित की नई एमआरएनए वैक्सीन
छत्तीसगढ़: तांत्रिक के कहने पर युवक ने निगला चूजा, हुई मौत, पोस्टमार्टम में हुआ हैरतअंगेज खुलासा
उत्तर प्रदेश: भारत में 2024 में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से हुई मौतों पर चिंता बढ़ी