Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों को फूड प्वाइजनिंग, समोसे ने किया बुरा हाल 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Bhoopendra Singh , Date: 05/03/2024 11:40:14 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Bhoopendra Singh ,
  • Date:
  • 05/03/2024 11:40:14 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले की ललपुरा थाना क्षेत्र की परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सातों लोगों ने घर में बनाए गए समोसे खाए इसके कुछ ही देर बाद उल्टी दस्त शुरू हो गए। देर रात सभी को उपचार के लिए छानी सी एस सी ले जाया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले की ललपुरा थाना क्षेत्र की परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सातों लोगों ने घर में बनाए गए समोसे खाए इसके कुछ ही देर बाद उल्टी दस्त शुरू हो गए। देर रात सभी को उपचार के लिए छानी सी एस सी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला ललपुरा थाना क्षेत्र के कलोलिजार जार गांव का है। यहां नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि, उसकी बड़ी बहन विनीता ने कल शाम को घर में समोसे बनाए थे। इसके लिए गांव की दुकान में मसाला खरीदा था। जो दिन पहले ले गए रिफाइंड तेल से समोसे तले गए थे। जिन्हें घर के छोटे बड़े सभी लोगों ने खाया था। देर रात करीब 11:00 बजे आसपास अचानक सभी को उल्टा शुरू हो गए।

जिला अस्पताल किया गया रेफर

देखते ही देखते घर के साथ सदस्यों की हालत बिगड़ गई देर रात सभी को एंबुलेंस में लात कर छानी सीएससी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया। फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वाले में 35 वर्षीय विनीत 9 वर्षीय बेटा प्रिंस 5 वर्षीय बेटा निखिल महेश की 10 वर्षीय बेटी रात का 9 वर्षीय बेटा अमन 50 वर्षीय सरमन और नवल की 5 वर्षीय बेटी बच्चे हैं इन सभी को इलाज जिला अस्पताल चल रहा है इसमें बच्चे की हालत गंभीर है।