Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पर पुरुष नर्सिंग ऑफिसर पर FIR, जाने क्या हैं मामला ?

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पर पुरुष नर्

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पर पुरुष नर्सिंग ऑफिसर पर FIR, जाने क्या हैं मामला ? - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Arbindr Gupta , Date: 17/01/2024 02:50:44 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arbindr Gupta ,
  • Date:
  • 17/01/2024 02:50:44 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पर पुरुष नर्सिंग ऑफिसर पर FIR के विरोध में समस्त स्वास्थ्य  कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक दतिया दतिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया और मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन्दरगढ़ को दिया ज्ञापन।  पदस्थ पुरुष नर्सिंग ऑफिसर दीपक बघेल दिनांक 8 जनवरी 2024 को अपनी ड्यूटी पर था उसी दौरान मुस्कान जाटव पत्नी अभय जाटव निवासी भौबई बुजुर्ग 8 महीने की गर्भवती थी जो जांच हेतु अस्पताल में आई थी। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ पर पुरुष नर्सिंग ऑफिसर पर FIR के विरोध में समस्त स्वास्थ्य  कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक दतिया दतिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया और मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन्दरगढ़ को दिया ज्ञापन।  पदस्थ पुरुष नर्सिंग ऑफिसर दीपक बघेल दिनांक 8 जनवरी 2024 को अपनी ड्यूटी पर था उसी दौरान मुस्कान जाटव पत्नी अभय जाटव निवासी भौबई बुजुर्ग 8 महीने की गर्भवती थी जो जांच हेतु अस्पताल में आई थी। 

जिसकी जांच अन्य anc महिलाओं की तरह दीपक बघेल द्वारा की गई, मुस्कान द्वारा जांच के पूर्व इसका विरोध नहीं किया गया था। दीपक बघेल स्किल लेब प्रशिक्षित हैं जिससे उसे महिला की जांच करने की पात्रता है। मुस्कान के द्वारा थाना इंदरगढ़ में आवेदन देकर थाना प्रभारी द्वारा दीपक बघेल के पात्रता संबंधी दस्तावेज की मांग की गई। 

 जो बीएमओ द्वारा थाना प्रभारी की उपलब्धता कराएं गए, इसके बाद भी थाना प्रभारी इंदरगढ़ द्वारा दीपक बघेल के खिलाफ धारा 376 की FIR की गई। उक्त के संबंध में समस्त कर्मचारीयों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक दतिया को मामले की संपूर्ण जांच कराकर एफआईआर में एफ.आर लगाने की कार्रवाई करने हेतू ज्ञापन दिया गया।