Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा में शुरू हुआ वयस्क BCG टीकाकरण

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 07/03/2024 05:09:12 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 07/03/2024 05:09:12 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिक्षतपुरा पर शुरू हुआ वयस्क बीसीजी टीकाकरण टीबी संक्रमण से बचाव के लिए पोरसा में वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जा रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिक्षतपुरा पर शुरू हुआ वयस्क बीसीजी टीकाकरण टीबी संक्रमण से बचाव के लिए पोरसा में वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जा रहा है। आज दिनांक 7 मार्च को विकास खंड पोरसा में तीन स्थानों अस्पताल पोरसा, अस्पताल बुधारा, अस्पताल परिक्षतपुरा पर बीसीजी के टीके लगाए गए बीसीजी का यह टीका धूम्रपान करने वाले डायबिटीज रोगियों, टीबी रोग से संक्रमित व्यक्ति के परिवार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तिओं को लगाया जा रहा है तथा दिनांक 11 मार्च से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रो में भी बीसीजी के टीके लगाए जायेगे। 

अस्पताल पोरसा पर टीकाकरण कार्य एएनएम सुमनलता तोमर, सुनीता तोमर, मनोज तोमर एवं परवीन खातून द्वारा किया गया। अस्पताल बुधारा में एएनएम मनोरमा पांडे, अस्पताल बुधारा में एएनएम उमा तोमर द्वारा टिके लगाए गए इस मौके पर बीएमओ पोरसा डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह तोमर एवं टीबी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।