-
☰
राजस्थान: नागौर के चिकित्सा ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाए: डॉ अमित यादव
राजस्थान: नागौर के चिकित्सा ढांचे को और अधिक सुदृढ़ किया जाए: डॉ अमित यादव - Photo by : NCR SANMACHAR
संक्षेप
राजस्थान: जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में लेबर रूम की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक। नागौर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न हेल्थ इंडिकेटर्स पर प्रस्तुत किए गए स्लाइड प्रेजेंटेशन पर दी गई रिपोर्ट को देखने के बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि नागौर जिले का सरकारी स्तर पर चिकित्सा ढांचा और अधिक मजबूत किया जाए।
विस्तार
राजस्थान: जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में लेबर रूम की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक। नागौर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न हेल्थ इंडिकेटर्स पर प्रस्तुत किए गए स्लाइड प्रेजेंटेशन पर दी गई रिपोर्ट को देखने के बाद जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि नागौर जिले का सरकारी स्तर पर चिकित्सा ढांचा और अधिक मजबूत किया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि हेल्थ स्कीम पर गंभीरता से काम नहीं करने वाले और कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को अपने काम में सुधार लाना चाहिए। आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ पूरे दायित्व के साथ काम करें। जिला कलेक्टर ने समस्त सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर मिल रही हेल्थ फैसिलिटी को और अधिक उन्नत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सब सेंटर लेवल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप जिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल स्तर तक संस्थागत प्रसव को और अधिक बढ़ावा देने, नियमित टीकाकरण का लाभ सभी शिशुओं को प्रदान करने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित टारगेट पूरे करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड को लेकर ई केवाईसी की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कहा कि यह लक्ष्य 26 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएं।
ओडिशा: स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, मरीजों को हो रही परेशानी
राजस्थान: दिवाली के बाद बिगड़ी हवा की सेहत: जोधपुर में बढ़ा प्रदूषण, स्वास्थ्य पर असर
राजस्थान: बेसहारा नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया
Skin Care: आखिर सर्दियों में क्यों होती है, हमारी स्किन ड्राई