-
☰
मध्यप्रदेश: जवारलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय बड़बान में मशरूम खेती के लिए छत्रों को दी जा रही प्रशिक्षण
मध्यप्रदेश: जवारलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय बड़बान में मशरूम खेती के लिए छत्रों को दी जा रही प्रशिक्षण - Photo by : ncr samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आज शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में मशरूम की खेती के बारे में प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर के निर्देशन में सभी इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं ट्रेनिग दिया जा रही है। यह महाविद्यालय के लिए एक नवाचार होगा इससे सभी छात्र-छात्राएं अपने घर पर आसानी से मशरूम की खेती कर सकते हैं इस प्रकार से भविष्य में एक तरह से अपना आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय का साधन भी होगा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: आज शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में मशरूम की खेती के बारे में प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर के निर्देशन में सभी इंटर्नशिप के लिए छात्र-छात्राओं ट्रेनिग दिया जा रही है। यह महाविद्यालय के लिए एक नवाचार होगा इससे सभी छात्र-छात्राएं अपने घर पर आसानी से मशरूम की खेती कर सकते हैं इस प्रकार से भविष्य में एक तरह से अपना आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय का साधन भी होगा। स्वयं रोजगार स्थापित कर सकेंगे। इस कार्य में महाविद्यालय के माली सुनील प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रोफेसर कै .सी .कैथवास वनस्पति विभाग प्रो. गोविंद वास्केल वनस्पति विभाग शासकीय महाविद्यालय बड़वाह।