-
☰
बिहार: नवादा सांसद पर कन्हैया कुमार बादल का बड़ा हमला, जनता के पैसे पर उठाए सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: सांगा न्याय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल ने नवादा के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ा सवाल उठाया है। गुरूवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया कुमार बादल ने सांसद पर नवादा की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “नवादा की जनता का पैसा इंदौर में क्यों खर्च किया गया?
विस्तार
बिहार: सांगा न्याय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगा संजीत उर्फ कन्हैया कुमार बादल ने नवादा के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ा सवाल उठाया है। गुरूवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया कुमार बादल ने सांसद पर नवादा की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “नवादा की जनता का पैसा इंदौर में क्यों खर्च किया गया? यह सवाल आज पूरे जिले में गूंज रहा है और जनता इसका जवाब चाहती है। कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि सांसद को चुने हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान नवादा के लिए कोई ठोस विकास कार्य दिखाई नहीं देता। उन्होंने सवाल उठाया कि “इन दो वर्षों में सांसद ने जनता के पैसे को किन-किन मदों में और कहां-कहां खर्च किया? क्या एक भी ऐसा काम है जिसे जनता गर्व से गिना सके?” उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद सिर्फ भाषण देने और “जिंदाबाद” सुनने तक सीमित रह गए हैं, जबकि जमीनी स्तर पर विकास पूरी तरह से ठप है।
प्रेस वार्ता में कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि नवादा की जनता अब जाग चुकी है और सिर्फ खोखले वादों से बहलने वाली नहीं है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि सांसद ने इन मुद्दों पर कोई गंभीर पहल नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सांसद जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं और जनता के पैसों का उपयोग जिले से बाहर कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। कन्हैया कुमार बादल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांसद ने जल्द ही जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया और विकास कार्यों का पूरा हिसाब नहीं रखा, तो न्याय सेना और नवादा की जनता मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से उन्होंने अपील की कि वे सच्चाई को जनता तक पहुंचाएं, ताकि नवादा का हक और सम्मान वापस मिल सके।
चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया
उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया
उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा