Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत राज योजनाओं की समीक्षा बैठक, सोलर स्ट्रीट लाइट व भवन निर्माण पर जोर

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 22/01/2026 06:09:20 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 22/01/2026 06:09:20 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में पंचायत राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों में संचालित विकास कार्यों, विशेषकर सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

विस्तार

बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में पंचायत राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों में संचालित विकास कार्यों, विशेषकर सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। उन्होंने सोलर लाइट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं उनकी नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, जिससे वे दीर्घकाल तक सुचारू रूप से कार्यरत रहें।जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित एजेंसियों को जेआईसीआर (Joint Inspection cum Commissioning Report) पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ-जहाँ अब तक सोलर स्ट्रीट लाइट का इंस्टॉलेशन नहीं हुआ है, वहाँ कार्य प्रगति में तेजी लाई जाए। साथ ही, खराब अथवा नहीं जलने वाली सोलर लाइटों को चिन्हित कर यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया।

पंचायत सरकार भवनों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया। 15वें वित्त आयोग की राशि के अंतर्गत कम व्यय करने वाली पंचायतों को इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।षष्ठम वित्त आयोग की राशि में कम व्यय करने वाली पंचायतों को शेष राशि से योजनाओं का क्रियान्वयन कर कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अनुरक्षकों के भुगतान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में आरटीपीएस के तहत प्रदत्त सेवाओं की स्थिति, उनके समयबद्ध निष्पादन एवं नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायत सरकार भवनों में कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा आरटीपीएस सेवाओं का ससमय एवं सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नीलिमा साहु, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय, सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।