Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना ने 30 जनवरी को भोपाल में मार्च का आह्वान किया

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Fulchand Malviya , Date: 22/01/2026 05:39:28 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 22/01/2026 05:39:28 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हक़ रोकोगे तो आंदोलन बढ़ेगा।

विस्तार

मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हक़ रोकोगे तो आंदोलन बढ़ेगा। 52% हमारा अधिकार है, 13% होल्ड अन्याय है। मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा 30 जनवरी को भोपाल चलो का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा कहा गया है कि अब अंधेरा ज्यादा दिन नहीं टिकेगा जिस दिन ओबीसी की हक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाएगी। 

उस दिन पुनः सम्राट अशोक राज बाबा साहब के सपनों का राज महात्मा फुले बाबू मालवीय नवरंग साहब कांशीराम जी सुखलाल कुशवाहा के सपनों का भारत आप सबको नजर आएगा। हजारों साल के संघर्ष हमारे पुरखों के कई जीवन अपने इसी धरती पर नौछाबर कर दिए हैं उस संघर्ष का फल मिलने बाला है। मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एकजुट हों और 30 जनवरी को भोपाल चलें। 

Related News

बिहार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत राज योजनाओं की समीक्षा बैठक, सोलर स्ट्रीट लाइट व भवन निर्माण पर जोर

बिहार: जौली में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल"

उत्तर प्रदेश: कटरा नाज मंडी में श्री राम मंदिर की तीसरी वर्षगांठ पर व्यापारी वर्ग ने कराया विशाल भंडारा

उत्तर प्रदेश: प्रेम विवाद में महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या की, पुलिस ने आरोपी महिला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: जाटव समाज ने एसपी अंकित सोनी से घरों पर लूटपाट की न्यायिक कार्रवाई की मांग की

उत्तर प्रदेश: ब्लैकआउट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया 


Featured News