-
☰
मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना ने 30 जनवरी को भोपाल में मार्च का आह्वान किया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हक़ रोकोगे तो आंदोलन बढ़ेगा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हक़ रोकोगे तो आंदोलन बढ़ेगा। 52% हमारा अधिकार है, 13% होल्ड अन्याय है। मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा 30 जनवरी को भोपाल चलो का आह्वान किया गया है। संगठन के द्वारा कहा गया है कि अब अंधेरा ज्यादा दिन नहीं टिकेगा जिस दिन ओबीसी की हक हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाएगी। उस दिन पुनः सम्राट अशोक राज बाबा साहब के सपनों का राज महात्मा फुले बाबू मालवीय नवरंग साहब कांशीराम जी सुखलाल कुशवाहा के सपनों का भारत आप सबको नजर आएगा। हजारों साल के संघर्ष हमारे पुरखों के कई जीवन अपने इसी धरती पर नौछाबर कर दिए हैं उस संघर्ष का फल मिलने बाला है। मिशन महाराजा बली सेना के द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एकजुट हों और 30 जनवरी को भोपाल चलें।