-
☰
उत्तर प्रदेश: किरतपुर में एसआईआर फार्म-6 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विधायक मनोज पारस ने लोगों से वोट पंजीकरण की अपील की
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विधायक मनोज पारस द्वारा आयोजित एस आई आर फार्म छः के बारे में लोगों को जागरुक करने के उदेश्य से एक कार्यक्रम बुधवार की दोपहर मुअज्जमपुर रोड स्थित विधायक मनोज पारस के कार्यालय पर आयोजित किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विधायक मनोज पारस द्वारा आयोजित एस आई आर फार्म छः के बारे में लोगों को जागरुक करने के उदेश्य से एक कार्यक्रम बुधवार की दोपहर मुअज्जमपुर रोड स्थित विधायक मनोज पारस के कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता सैयद एजाज हुसैन ने कि व संचालन विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष शेख मोहम्मद जाहिद ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन रहे। इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि एस आई आर के प्रथम चरण में जो जोश आप लोगों ने दिखाए वह काबिले तारीफ है। दूसरा चरण शुरू हो चुका है इसमें अपने वोट बनवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। पिछले चरण में विधायक मनोज पारस के विधानसभा क्षेत्र नगीना में पूरे जिले में सबसे अच्छा कार्य किया है। विधायक मनोज पारस ने कहा कि एस आई आर लागू कर के सरकार ने अच्छा काम किया है। इस कार्य से लोगों ने अपने वोट व दस्तावेज मुकम्मल कर लिए हैं। चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने कहा फार्म नम्बर छः भरने में यदि कोई दिक्कत किसी को आ रही हो तो वह गांव में ग्राम प्रधान से तथा शहर में सभासद से चेयरमैन से व विधायक से सम्पर्क कर सकता है। एस आई आर कार्य के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए गए वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर रमेश तोमर ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार की खूब बखिया उधेड़ी। इस से पूर्व सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में अनेक सपा नेता ग्राम प्रधान सभासद व आम लोगों ने भी भाग लिया।