-
☰
राजस्थान: कोटपूतली में निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर, 170 मरीजों को लाभ
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी एवं आई रिसर्च सेंटर समिति द्वारा जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से हाय हॉस्पिटल मोती
विस्तार
राजस्थान: निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी एवं आई रिसर्च सेंटर समिति द्वारा जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से हाय हॉस्पिटल मोती डूंगरी जयपुर की टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही है।इसमें अब तक 170 मरीजों को देख कर दवाईयां वितरण, आंखों की देखरेख की सलाह दी । ऑपरेशन के लिए उपयुक्त मरीज को भर्ती कर रहे हैं नेशनल हाईवे मोरीजावाला धर्मशाला कोटपूतली में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन माह की प्रत्येक 22 तारीख को किया जाता है। जिसमें डां.दुष्यंत जी, रमाकांत शर्मा शिविर इंचार्ज, नेत्र सहायक मिंटू गुर्जर,लीला राम, महेंद्र जी सैनीपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, जगदीश जी सैनी पूर्व अध्यक्ष फल सब्जी व्यापार मंडल, अमर सिंह सैनी पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति, कृष्ण करोड़िया पार्षद प्रतिनिधि, एडवोकेट महेश शर्मा, सुनील भैया, रोहित सैनी, सुनील कटारिया, राजेंद्र जी शर्मा, आदि उपस्थित रहे सुभाषचंद्रशर्मा ,महेंद्रसैनी , जगदीश ,अमरसिंहसैनी सुभाषचंद्रशर्मा ,महेंद्रसैनी , जगदीश ,अमरसिंहसैनी।