-
☰
उत्तर प्रदेश: नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत, दो और बिल्डर गिरफ्तार, सुरक्षा मानकों की जांच तेज
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। पुलिस की टीम अब केस से जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका, दस्तावेज़ी मं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। पुलिस की टीम अब केस से जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका, दस्तावेज़ी मंजूरियों और साइट पर सुरक्षा इंतजामों की भी पड़ताल कर रही है। नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गुरुवार को दो और बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कल ही 5 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से लापरवाह बिल्डरों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने लॉट्स ग्रीन प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर रवि बंसल पुत्र प्रकाश चंद निवासी फ्लैट नंबर D-76 मंगलम रेजिडेंसी अपार्टमेंट थाना sector 21(d) फरीदाबाद हरियाणा कंपनी नाम लोटस ग्रीन, सचिन करनवाल पुत्र गोपाल करनवाल निवासी फ्लैट नंबर ब -6 बिल्डिंग नंबर A-11 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद थाना शालीमार गार्डन जिला गाज़ियाबाद गिरफ्तार किया है। वहीं, इससे पहले विश टाउन के बिल्डर अभय कुमार को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। पुलिस की टीम अब केस से जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका, दस्तावेज़ी मंजूरियों और साइट पर सुरक्षा इंतजामों की भी पड़ताल कर रही है। कल ही दर्ज हुआ था केस पुलिस ने कल इस मामले में पांच बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एफआईआर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम के साथ-साथ बीएनएस की धारा 290, 270 और 125 लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और जिम्मेदारियों के आधार पर आगे और नाम भी बढ़ सकते हैं। इन बिल्डरों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर जिन बिल्डरों को एफआईआर में नामजद किया गया है, उनमें अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल वोहरा और निर्मल कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारियां उन्हीं लोगों की हुई हैं जिनकी भूमिका जांच में स्पष्ट होती गई।