Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: प्रेम विवाद में महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या की, पुलिस ने आरोपी महिला गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ajay Saxena , Date: 22/01/2026 05:50:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 22/01/2026 05:50:12 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पुलिस टीम द्वारा उप्रोक्त अभियोग में वान्च्छित अभियुक्ता  शीतल पुत्री शिवचरण निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर नई मंडी मुरादपुर रोड थाना कोतवाली देहा जनपद हापुड को 2 आईफोन मोबाइल सहित गिरफ्तार किया I

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस टीम द्वारा उप्रोक्त अभियोग में वान्च्छित अभियुक्ता  शीतल पुत्री शिवचरण निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर नई मंडी मुरादपुर रोड थाना कोतवाली देहा जनपद हापुड को 2 आईफोन मोबाइल सहित गिरफ्तार किया I अभियोग में अग्रिम कार्यवाहि प्रचलित है I दिनांक 20/01/2026 को वादी श्री विपेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र राघेंद्र सिंह निवसी ग्राम नकट्टुआ  पोस्ट निहस्था, थाना लालगंज जनपद रायबरेली द्वारा थाना चांदपुर पर तहरीर दी गई, कि अभियुक्ता शीतल पुत्री अज्ञात निवासी हापुड व अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वार पैसे के लेन देन को लेकर वादी के चचेरे भाई हरिओम सिंह पुत्र भोला सिंह  की हत्या कर दी गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मु0अ0सं0 39/2026 धारा 103 (1) बीएनएस पंजिकृत किया गया I

पुछताछ में अभियुक्ता शीतल ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) हरिओम सिंह के साथ लगभग  डेढ़ वर्ष से चांदपुर में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी I दिसंबर 2025 में वह गर्भवती हुई थी, उपचार के दौरान उसका गर्भपात हो गया जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। दिनांक 15/01/2026 को मृतक द्वारा गाली गलोच व मारपीट किये जाने पर वह अपने घर हापुड चली गई थी I 
दिनांक 18/01/2026 को पुन: चांदपुर आने पर आपसी विवाद हुआ, इसी दौरन मृतक ने बिजली के केबल से पंखे पर फासी लगाने का प्रयास किया I जिस पर अभियुक्ता ने जान से मारने की नियत से उसके पेरो में लात मार दी जिससे वह फंदे पर लटक गया I कुछ समय बाद अभियुक्ता ने उसे फंदे से उतार कर परिजनों और मित्रों को सूचना दी तथा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया I 
अभियुक्ता को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल 383 राहुल कश्यप,कांस्टेबल 1813 आदित्य मलिक, म0का0 2418 प्रियंका थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर रहे I