Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: जाटव समाज ने एसपी अंकित सोनी से घरों पर लूटपाट की न्यायिक कार्रवाई की मांग की

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Golu Sen , Date: 22/01/2026 05:48:36 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Golu Sen ,
  • Date:
  • 22/01/2026 05:48:36 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां फरियादियों ने बताया कि गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी को लिखित आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक दिए गए आवेदन पर कार्यवाही ना होने से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं

विस्तार

मध्य प्रदेश: खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां फरियादियों ने बताया कि गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी को लिखित आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक दिए गए आवेदन पर कार्यवाही ना होने से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं और बार बार पुलिस अधीक्षक से कानूनी रूप से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे है हम आपको बता दें कि शिकायतकर्ताओं से मिली हुई जानकारी के अनुसार मामला यह है कि गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगापुरा में 12 13 दिसंबर 2025 को गुर्जर समाज की लापता हुई लड़की के अपरहण का आरोप इसी गांव के जाटव परिवार के एक लड़के पर लगा था, इसी दौरान लापता लड़की की मौत हो गई थी मौत से आक्रोशित लड़की के परिजन और समाज के लोगो ने जाटव परिवार पर हमला कर दिया घरों में तोड़फोड़ कर नगदी जेवर अनाज समान मवेशी भैंसे सब कुछ लुट कर ले गए जेसीबी से घरों में तोड़फोड़ की ऐसा आरोप शिकायतकर्ता जाटव परिवार ने लगाया पुलिस ने तत्कालीन समय कार्यवाही की कलेक्टर एस पी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया था। 

जाटव परिवार के एक लड़के को पुलिस ने आरोपी बनाया है उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है, घटना के एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी जाटव समाज की सुनवाई न होने के बाद 21 जनवरी 2026 की देर शाम को जाटव परिवार के लोगों ने गुना जिला पुलिस अधीक्षक से एक बार फिर लिखित में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं जाटव परिवार का कहना है, कि जिस लड़के पर गुर्जर समाज की लड़की के अपहरण का आरोप था। वह व्यक्ति अब जेल में है हमारे घरों पर की गई लूटपाट का सामान पुलिस प्रशासन हमें वापस दिलाए हमारे साथ न्याय हो घरों में बर्तन तक नहीं है खाने पीने का अनाज घर गृहस्ती का सामान कुछ नहीं है सब कुछ लूट लिया गया दोबारा घर गृहस्ती को संभालना बहुत पीड़ा दायक है, शासन प्रशासन हमारी मदद करें  इसी मामले में गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी का कहना है प्रकरण दर्ज कर लिया गया है कानूनी कार्रवाई जारी है भैंसों की भी तलाश की जा रही है।