Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: आस्था, परंपरा और पुण्य का संगम  जैतपुरी (रामचूवा) में मकर संक्रांति स्नान मेला

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Rupendra Sinha , Date: 17/01/2026 11:01:54 am Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Rupendra Sinha ,
  • Date:
  • 17/01/2026 11:01:54 am
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी (रामचूवा) में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित मकर संक्रांति स्नान मेला में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

विस्तार

छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी (रामचूवा) में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित मकर संक्रांति स्नान मेला में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने नर्मदा मइया की पावन धारा में स्नान-पूजन कर तथा श्रीराम–जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। नर्मदा मइया की यह पावन भूमि केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का भी केंद्र है। ऐसी परंपराएँ हमारी पहचान को सशक्त बनाती हैं और समाज को एक सूत्र में बांधती हैं।” उन्होंने कहा कि जैतपुरी (रामचूवा) क्षेत्र की आध्यात्मिक ऊर्जा मन को शांति और सकारात्मकता से भर देती है। मकर संक्रांति का पर्व नई ऊर्जा, नव संकल्प और भाईचारे का संदेश देता है। 

विधायक साहू ने इस अवसर पर आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक दीपेश साहू का आत्मीय स्वागत किया। अंत में विधायक साहू ने सभी क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए कामना की कि नर्मदा मइया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो।  इस दौरान धर्मलाल साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज,उपाध्यक्ष कौशल साहू महामंत्री खिलेश्वर साहू पतिराम साहू मनीराम साहू लोकचंद साहू कृष्णा साहू मिलूराम साहू गुलाब साहू पिंटू नरेश साहू राजेश साहू शालिकराम सावधान श्याम साहू योग साहू रज्जू साहू शत्रुघ्न साहू राजेश पटेल दिनेश साहू परमेश्वर साहू सहित साहू समाज के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र वासी और श्रद्धालुगण उपस्थित रहे l

Related News

चेन्नई: वर्क परमिट के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी, हितेश नागपाल के 60,000 रुपये बकाया

उत्तर प्रदेश: दुद्धी ए ने हिंडाल्को को 48 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया

उत्तर प्रदेश: विराट हिन्दू सम्मेलन में नारायण सिंह कुशवाह ने समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर दिया

उत्तर प्रदेश: टोल प्लाजा पर अधिवक्ता से मारपीट, वकीलों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश: छानबें के बिहसड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश: सतुआ बाबा ने मर्सिडीज़ खरीदकर फिर मचाई धूम, नंबर प्लेट पर लिखा जगतगुरु सतुआ बाबा


Featured News